Night curfew in UP: कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने तेजी से पांव पसारना शुरू कर दिया है। ओमिक्रॉन संक्रमित (Omicron infected) मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। ओमिक्रान के साथ ही कोरोना वायरस (corona virus) के मरीज भी तेजी से मिल रहे हैं। वहीं, इसको देखते हुए योगी सरकार (Yogi Sarkar) ने प्रदेश में एक बार फिर से प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है।
Night curfew in UP: कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने तेजी से पांव पसारना शुरू कर दिया है। ओमिक्रॉन संक्रमित (Omicron infected) मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। ओमिक्रान के साथ ही कोरोना वायरस (corona virus) के मरीज भी तेजी से मिल रहे हैं। वहीं, इसको देखते हुए योगी सरकार (Yogi Sarkar) ने प्रदेश में एक बार फिर से प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है।
इसके साथ ही शादियों में शामिल होने वाले लोगों की संख्या भी निर्धारित की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने ट्वीट कर कहा है कि, ‘देश के विभिन्न राज्यों में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी के दृष्टिगत कल से प्रतिदिन, रात्रि 11 बजे से प्रातः 05 बजे तक प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू प्रभावी रहेगा।
प्रिय प्रदेशवासियों,
देश के विभिन्न राज्यों में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी के दृष्टिगत कल से प्रतिदिन, रात्रि 11 बजे से प्रातः 05 बजे तक प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू प्रभावी रहेगा।
हम आपकी सुरक्षा हेतु सभी आवश्यक कदम उठा रहे हैं।
पढ़ें :- 555वें प्रकाश पर्व पर श्री ननकाना साहिब जा रहे हिंदू श्रद्धालु की हत्या, लूटे साढ़े चार लाख रुपए
कोविड गाइडलाइंस का पालन करें। मास्क जरूर लगाएं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 24, 2021
हम आपकी सुरक्षा हेतु सभी आवश्यक कदम उठा रहे हैं। कोविड गाइडलाइंस का पालन करें। मास्क जरूर लगाएं’। नाइट कर्फ्यू के साथ ही शादियों में सिर्फ 200 लोगों के शामिल होने की इजाजत है। इससे ज्यादा लोग अब शादियों में नहीं शामिल हो पाएंगे। साथ ही आयोजनकर्ता इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को देंगे।
बाहर से आए लोगों की हो जांच
कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए बाहर से आने वाले हर एक व्यक्ति की टेस्टिंग कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। उनके स्वास्थ्य पर सतत नजर रखी जाए। आवश्यकतानुसार लोगों को क्वारन्टीन किया जाए, अस्पतालों में भर्ती कराया जाए। कोविड की तीसरी लहर की आशंका के दृष्टिगत हमने पूर्व में व्यवस्थित तैयारियां की हैं।