मनोरंजन जगत की मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) भारती बेहद ही चुलबुले अंदाज़ से सभी का मन मोह लेती है। भारती ने अपने एक इंटरव्यू के चलते गरीबी से मायानगरी मुंबई तक का सफर तय करने में उन्हें कितनी समस्याओं का सामना करना पड़ा था।
मुंबई: मनोरंजन जगत की मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) भारती बेहद ही चुलबुले अंदाज़ से सभी का मन मोह लेती है। भारती ने अपने एक इंटरव्यू के चलते गरीबी से मायानगरी मुंबई तक का सफर तय करने में उन्हें कितनी समस्याओं का सामना करना पड़ा था।
आपको बता दें, भारती ने बताया कि जब वो पहली बार ऑडिशन देने गई थीं तब उन्हें बहुत डर था। भारती ने बताया कि कपिल शर्मा भाई का कॉल आया था तथा उन्होंने मुझे कहा था कि अमृतसर के एक 5 सितारा होटल में लाफ्टर चैलेंज के लिए ऑडिशन चल रहे हैं, मैं वहां जाकर ऑडिशन देकर आऊं।
अमृतसर जैसे छोटे शहर में 5 सितारा होटल में ऑडिशन चलने का मतलब होता था कि निर्देशक आपके साथ कुछ गलत करेगा, डायरेक्टर आपको छेड़ने के लिए बुला रहे हैं। तो मैं अपनी 3-4 सहेलियों को साथ लेकर ऑडिशन देने गई थी और उन्हें एक कॉल पकड़ा गई थी।
View this post on Instagram
पढ़ें :- farhan akhtar birthday special: फरहान अख्तर के बर्थडे पर फराह खान ने दी स्पेशल बधाई, वायरल हुआ वीडियो
मैंने उनसे बोला था अगर 15 मिनट में मैं नीचे ना आऊं तो तुम लोग पुलिस लेकर ऊपर आ जाना इससे पहले कि मेरी इज्जत लुट जाए।’
आगे भारती ने बताया, ‘जब मैं होटल के कमरे में गई तो डायरेक्टर निक्कर और बनियान में बैठे थे। उन्हें देखकर मैंने सोचा ये तो पूरी तैयारी में है। ये लोग ऐसा ही करते हैं छोटे शहर की लड़कियों को झांसा देते हैं, मतलब फिल्मों में सही बताते हैं।
View this post on Instagram
डायरेक्टर ने मुझसे पूछा क्या कर सकती हो? तो मैंने सोचा इसने तो सीधा ही पूछ लिया क्या कर सकती हो? मैंने डरते-डरते बताया कि मुझे कॉमेडी आती है, मैंने थिएटर किया है कॉमेडी वाले किरदार किए हैं। उन्होंने कहा- कर के दिखाओ जितना खुलना है खोले।।।तो मैंने अब तक जितने प्ले किए थे जितनी कॉमेडी की थी सब एक साथ कर के दिखा दी।
View this post on Instagram
उन्होंने बोला- अपना नंबर छोड़ जाओ। उसके बाद दो-तीन महीने तक कोई कॉल नहीं आया। फिर एक दिन पड़ोसी के फोन पर फोन आया तथा मुझे कहा गया कि मैं लाफ्टर चैलेंज के ऑडिशन के लिए शॉर्ट लिस्ट हो गई हूं तथा मुझे टिकट भेज दी गईं बस इस प्रकार मैं मुंबई आ गई’।