HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Nissan Magnite AMT Launch : भारत निर्मित निसान मैग्नाइट एएमटी दक्षिण अफ्रीका में लॉन्च,  मिलते हैं ये फीचर्स

Nissan Magnite AMT Launch : भारत निर्मित निसान मैग्नाइट एएमटी दक्षिण अफ्रीका में लॉन्च,  मिलते हैं ये फीचर्स

ऑटोमेकर निसान ने दक्षिण अफ्रीका में मैग्नाइट एएमटी को लॉन्च कर दिया है।  पिछले महीने निसान इंडिया ने देश में मैग्नाइट का बहुप्रतीक्षित एएमटी संस्करण रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था।

By अनूप कुमार 
Updated Date

 Nissan Magnite AMT Launch : ऑटोमेकर निसान ने दक्षिण अफ्रीका में मैग्नाइट एएमटी को लॉन्च कर दिया है।  पिछले महीने निसान इंडिया ने देश में मैग्नाइट का बहुप्रतीक्षित एएमटी संस्करण रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। इस क्रॉसओवर का प्रोडक्शन चेन्नई के पास ब्रांड के ओरागडम कारखाने में किया जाएगा। यहां इसे 3 वेरिएंट्स – विसिया, एसेंटा और एसेंटा प्लस में पेश किया है। एएमटी संस्करण की कीमत मैनुअल संस्करण की तुलना में R16,000 अधिक है। इसमें 1.0-लीटर 3-सिलेंडर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया है, जो 71 बीएचपी और 96 एनएम जेनरेट करता है और इसे 5-स्पीड एएमटी के साथ जोड़ा गया है।

पढ़ें :- इस कंपनी के टू-व्हीलर पर टूटे विदेशी ग्राहक, करीब 90 फीसदी बढ़ा एक्सपोर्ट, एक माह करीब 3 लाख यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री

फीचर्स की बात करें तो मैग्नाइट एएमटी में 16-इंच स्टील व्हील, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 2-डीआईएन ऑडियो सिस्टम, बेस ट्रिम पर क्लाइमेट कंट्रोल और पावर विंडो दी गई है। मिड-स्पेक एसेंटा ट्रिम में 16 इंच के अलॉय व्हील और एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जबकि टॉप वेरिएंट में एलईडी हेडलैंप, टीपीएमएस और इंटेलिजेंट क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...