1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. नीतीश कुमार को वक्फ बिल के समर्थन करना पड़ रहा भारी! एक-एक करके JDU छोड़ रहे दिग्गज नेता

नीतीश कुमार को वक्फ बिल के समर्थन करना पड़ रहा भारी! एक-एक करके JDU छोड़ रहे दिग्गज नेता

Wakf Amendment Bill: वक्फ संशोधन बिल लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी पारित हो गया है। विपक्ष के कड़े विरोध के बावजूद एनडीए सरकार इसे दोनों में सदनों में पास कराने में सफल रही है। अब राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद यह विधेयक कानून बन जाएगा। हालांकि, एनडीए की सहयोगी जेडीयू का इस बिल को समर्थन देना, उसके ही नेताओं को पसंद नहीं आया है। इसके बाद जेडीयू के दो मुस्लिम नेताओं ने पार्टी छोड़ने का फैसला किया है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन बिल लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी पारित हो गया है। विपक्ष के कड़े विरोध के बावजूद एनडीए सरकार इसे दोनों में सदनों में पास कराने में सफल रही है। अब राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद यह विधेयक कानून बन जाएगा। हालांकि, एनडीए की सहयोगी जेडीयू का इस बिल को समर्थन देना, उसके ही नेताओं को पसंद नहीं आया है। इसके बाद जेडीयू के दो मुस्लिम नेताओं ने पार्टी छोड़ने का फैसला किया है।

पढ़ें :- Cough Syrup Syndicate Investigation : ED लग्जरी गाड़ियों की सीरीज 9777 और 1111 के जरिये मनी लॉन्ड्रिंग और सरगना की तलाश में जुटी

बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के अल्पसंख्यक राज्य सचिव मोहम्मद शाहनवाज मलिक ने शुक्रवार को पार्टी एक पत्र के माध्यम से अपने इस्तीफे की घोषणा की। शाहनवाज मलिक ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने मुसलमानों का सारा विश्वास खो दिया है, जो मानते थे कि पार्टी धर्मनिरपेक्ष है। जेडीयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार को संबोधित पत्र में मलिक ने लिखा, ‘हमारे जैसे लाखों भारतीय मुसलमानों का दृढ़ विश्वास था कि आप पूरी तरह से धर्मनिरपेक्ष विचारधारा के ध्वजवाहक हैं, लेकिन अब यह विश्वास टूट गया है।’

मलिक ने लिखा, ‘जिस तरह से जेडीयू सांसद ललन सिंह ने लोकसभा में बिल का समर्थन किया है, उससे मुसलमानों की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा कि यह विधेयक संविधान के कई मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करता है। इस विधेयक के जरिए भारतीय मुसलमानों को अपमानित और बदनाम किया जा रहा है। उन्हें खेद है कि उन्होंने अपने जीवन के कई साल पार्टी को दिए।

मोहम्मद शाहनवाज मलिक ने जेडीयू की प्राथमिक सदस्यता और अन्य सभी जिम्मेदारियों से इस्तीफा देने का ऐलान किया है। इस्तीफे की एक प्रति जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद अशरफ अंसारी को भी भेजी गई है। इससे पहले, मोहम्मद कासिम अंसारी ने भी जेडीयू की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था, क्योंकि पार्टी ने लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 को पारित करने का समर्थन किया था।

पढ़ें :- BJP के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन को पीएम मोदी ने दी बधाई, बताया 'वह कर्मठ कार्यकर्ता और मेहनती नेता...'
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...