बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) ने राजभवन में नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Newly appointed Governor Arif Mohammad Khan) से मुलाकात की। साथ में वर्तमान राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) भी मौजूद रहे।
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) ने राजभवन में नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Newly appointed Governor Arif Mohammad Khan) से मुलाकात की। साथ में वर्तमान राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) भी मौजूद रहे। बता दें कि आरिफ मोहम्मद खान (Arif Mohammad Khan) 30 दिसंबर को पटना पहुंच गए थे। पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी (Bihar Deputy CM Samrat Chaudhary) ने उनका स्वागत किया था। उसके बाद राजभवन में वर्तमान राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) ने उनका स्वागत किया। आरिफ मोहम्मद खान (Arif Mohammad Khan) 2 जनवरी को शपथ लेंगे।
शपथ लेने से पहले दोस्त से मिलने पहुंचे आरिफ मोहम्मद खान
पटना आने के बाद आरिफ मोहम्मद खान (Arif Mohammad Khan) की पटना में अपने एक दोस्त से हुई मुलाकात भी काफी चर्चा में है। बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Arif Mohammad Khan) अपने कॉलेज के पुराने दोस्त मोहम्मद नियाज अहमद से मिलने उनके घर पहुंचे। नियाज अहमद दानापुर के फुलवारी शरीफ में एफसीआई रोड पर रहते हैं। राज्यपाल ने वहां पुरानी यादें ताजा कीं। जानकारी के अनुसार आरिफ मोहम्मद खान (Arif Mohammad Khan) अपने दोस्त मोहम्मद नियाज अहमद से मिलने उनके घर पहुंचे थे। इस दौरान उस इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गयी थी।
चाय छोड़े बहुत दिन हो गया दोस्त
अपने दोस्त के घर में साथ बैठ कर आरिफ मोहम्मद खान (Arif Mohammad Khan) खूब सारी बातें की। सामने आयी तस्वीर में दिखता है कि वहां एक प्याला रखा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि इस प्याले में चाय थी। आरिफ मोहम्मद खान (Arif Mohammad Khan) कहते हैं कि बहुत दिन हो गए छोड़े हुए, 10 साल हो गए हैं। उन्होंने दोस्त को बताया कि सुबह में हल्दी लेता हूं । हल्दी और थोड़ी काली मिर्च डाल कर गर्मपानी के साथ पीता हूं। कुछ देर तक दोनों दोस्तों के बीच गुफ्तगू होती है।
राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को आज राजभवन में औपचारिक विदाई दी जाएगी
राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (Rajendra Vishwanath Arlekar) को केरल का कार्यभार संभालने से पहले बिहार से औपचारिक विदाई दी जाएगी। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (Rajendra Vishwanath Arlekar) आज केरल के लिए रवाना हो जाएंगे। राजभवन में उनको आज औपचारिक विदाई दी जाएगी।
केरल के राज्यपाल बने राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर
मालूम हो कि फरवरी साल 2023 में राजेंद्र विश्वनाथन आर्लेकर (Rajendra Vishwanath Arlekar) बिहार के 41वें राज्यपाल बनाए गए। 23 अप्रैल 1954 को जन्मे अर्लेकर गोवा के रहने वाले हैं और बिहार के राज्यपाल बनाने से पहले वह हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल थे। उन्हें जुलाई 2021 में हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया था। राजेंद्र विश्वनाथ बीजेपी की वरिष्ठ सदस्य रह चुके हैं। मूल रूप से गोवा के रहने वाले आर्लेकर साल 2002 से 2007 तक वह में बीजेपी के विधायक भी रहे हैं। वहीं, वर्ष 2012 से 2015 तक गोवा विधानसभा के स्पीकर भी थे। इस दौरान गोवा विधानसभा को उन्होंने पेपरलेस यानी कागजमुक्त करने में अहम भूमिका निभाई थी।