नोरा फतेही (Nora Fatehi) के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। टीवी के पॉपुलर शो डांस दीवाने जूनियर में जज बनकर बॉलीवुड की डांसिंग दिवा अब आपके घरों में एंट्री करने वाली है। फैंस के एक्साइटमेंट को देखते हुए शो के मेकर्स ने शो का प्रोमो वीडियो (promo video) भी शेयर किया है, जिसमें नोरा फतेही अपने कातिलाना डांस मूव्स से जलती हुई नजर आ रही हैं।
BOLLYWOOD NEWS: नोरा फतेही (Nora Fatehi) के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। टीवी के पॉपुलर शो डांस दीवाने जूनियर में जज बनकर बॉलीवुड की डांसिंग दिवा अब आपके घरों में एंट्री करने वाली है। फैंस के एक्साइटमेंट को देखते हुए शो के मेकर्स ने शो का प्रोमो वीडियो (promo video) भी शेयर किया है, जिसमें नोरा फतेही अपने कातिलाना डांस मूव्स से जलती हुई नजर आ रही हैं।
प्रोमो में नोरा पहले स्कूल टीचर बनकर बच्चों को पढ़ाती हैं और फिर अचानक से सेक्सी लुक के साथ धमाकेदार डांस करने लगती हैं. नोरा के सिजलिंग डांस मूव्स का हर कोई कायल पहले से ही है. अब एक्ट्रेस ने एक बार फिर प्रोमो वीडियो में अपने कातिलाना डांस से शो में धमाल मचा दिया है।
#NoraFatehi aur juniors ke saath chaayegi next level dance ki deewangi!
Are you ready for deewangi more aur dance hardcore?Aa raha hai #DanceDeewaneJuniors jald hi, #Colors par. pic.twitter.com/HNEJpIIW3X
— ColorsTV (@ColorsTV) March 22, 2022
पढ़ें :- लॉस एंजिल्स में लगी आग में फंसीं नोरा फतेही, बोलीं- हमें 5 मिनट पहले ही घर छोड़ने का मिला नोटिस
प्रोमो में नोरा कंटेस्टेंट्स के साथ फेमस गाने टिप-टिप बरसा पानी पर डांस करती नजर आ रही हैं। नोरा का सुपर सिजलिंग रेन डांस देख किसी का भी दिन बन सकता है। कलर्स टीवी ने शो का प्रोमो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- नोरा फतेही और जूनियर्स के साथ नेक्स्ट लेवल डांस का क्रेज! क्या आप पागल होने के लिए तैयार हैं?