HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. अब कारें भी पहनेंगी मास्क, देखें कोरोना ने कैसे बदल के रख दी है जिंदगी

अब कारें भी पहनेंगी मास्क, देखें कोरोना ने कैसे बदल के रख दी है जिंदगी

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कोरोना महामारी ने इंसानी जिंदगी को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है। रोजमर्रा की जिंदगी में प्रयोग होने वाली वस्तुओं से लेकर लोगों की लाइफस्टाइल तक सबकुछ पहले से काफी बदल गया है। इसी बदलाव के चलते नए नए प्रयोग और अविष्कार भी हुए हैं।

पढ़ें :- Chinese electric vehicle manufacturer BYD : BYD ने हैदराबाद में EV प्लांट की योजना को नकारा, निवेश रिपोर्ट को 'असत्य' बताया

इस वायरस से बचने के लिए अब तक लोग अपने चेहरे पर ही फेस मास्क का प्रयोग कर रहे हैं लेकिन जापानी वाहन निर्माता कंपनी होण्डा ने कारों के लिए भी कुछ ऐसी ही तकनीक का इजाद किया है। होंडा की इस नई तकनीक को कारों का मास्क बताया जा रहा है जो कि कोराना वायरस को भी खत्म कर सकता है।

दरअसल, होण्डा ने एक खास तरह के एयर फिल्टर को लॉन्च किया है, जिसका प्रयोग कारों में किया जाएगा। कंपनी ने इस एयर फिल्टर को ‘कुरूमकू’ नाम दिया है। यह एक एंटीवायरल केबिन फिल्टर है, जिसका निर्माण कंपनी ने खुद किया है। इसे रेगुलर एयर फिल्टर के उपर लगाया जाएगा जो कि किसी भी तरह के वायरस को कार के भीतर नहीं आने देगा।

 

पढ़ें :- Indian auto companies' SUV sales in March : मार्च में एसयूवी सेगमेंट सेल की रफ्तार बढ़ी, मारुति और महिंद्रा रहे सबसे आगे
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...