अब घर से बहार भी गर्मियों में आपके साथ चलने वाला नया एसी आ गया है। आपको पिछले साल लॉन्च हुए रेन पॉकेट याद ही होगा। बता दें कि यह पहला वियरएबल एसी था। अब Sony ने नया पावरफुल पॉकेट एसी Reon Pocket 2 लॉन्च कर दिया है।
नई दिल्ली । अब घर से बहार भी गर्मियों में आपके साथ चलने वाला नया एसी आ गया है। आपको पिछले साल लॉन्च हुए रेन पॉकेट याद ही होगा। बता दें कि यह पहला वियरएबल एसी था। अब Sony ने नया पावरफुल पॉकेट एसी Reon Pocket 2 लॉन्च कर दिया है। यह पिछले साल आए Reon Pocket AC का अपग्रेडेड वर्जन है। सोनी का यह नया एसी अब ज्यादा पावरफुल कुलिंग और हीट अब्सोप्ट टेकनीक से लैस है। इस नए AC की खास बात यह है की आप इसे वॉर्मर की तरह भी यूज कर सकते हैं।
Sony Reon Pocket 2 की कीमत
सोनी के इस पॉकेट एसी की कीमत जापान में 14,850 येन है। जो भारत की करेंसी के हिसाब से लगभग 10,300 रुपये है। लेकिन यह डिवाइस फिलहाल जापान में ही उपलब्ध है।
जानें Sony Reon Pocket 2 की खासियत