HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अब मायावती ने योगी से किया सवाल, पूछा- भय, भ्रष्टाचार, भेदभाव के अलावा आपने किया क्या ?

अब मायावती ने योगी से किया सवाल, पूछा- भय, भ्रष्टाचार, भेदभाव के अलावा आपने किया क्या ?

यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) में अब तक निष्क्रिय दिखीं बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने लगातार दूसरे दिन योगी सरकार पर ताबड़-तोड़ हमला जारी रखा। मायावती (Mayawati)  ने ट्वीट कर कहा कि भय, भ्रष्टाचार, भेदभाव व जान-माल-मजहब की असुरक्षा अर्थात् यूपी की बदतर कानून-व्यवस्था, बेरोजगारी व लाखों पलायन आदि विशाल आबादी वाले इस राज्य की सबसे बड़ी समस्याएं हैं, जो लगातार बढ़ती ही जा रही हैं एवं लोगों में कुण्ठा पैदा कर रही हैं। इससे समाज व प्रदेश पिछड़ रहा है, जो कि अति-दुःखद।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) में अब तक निष्क्रिय दिखीं बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने लगातार दूसरे दिन योगी सरकार पर ताबड़-तोड़ हमला जारी रखा। मायावती (Mayawati)  ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि भय, भ्रष्टाचार, भेदभाव व जान-माल-मजहब की असुरक्षा अर्थात् यूपी की बदतर कानून-व्यवस्था, बेरोजगारी व लाखों पलायन आदि विशाल आबादी वाले इस राज्य की सबसे बड़ी समस्याएं हैं, जो लगातार बढ़ती ही जा रही हैं एवं लोगों में कुण्ठा पैदा कर रही हैं। इससे समाज व प्रदेश पिछड़ रहा है, जो कि अति-दुःखद।

पढ़ें :- यूपी स्वास्थ्य विभाग में ब्रजेश और मुकेश की जोड़ी ही तय करती है कौन होगा CMO? बजट के अनुसार मिलता है जिला

मायावती (Mayawati) ने कहा कि यूपी में बीएसपी (BSP)  की रही सरकार में लगभग ढाई लाख गरीब परिवारों को बुनियादी सुविधाएं-युक्त आवास उपलब्ध कराया। करीब 15-20 लाख मकानों की तैयारी चल रही थी, किन्तु सरकार बदलने के कारण यह कार्य अधूरा रह गया, जिसे ही भाजपा (BJP) भुनाने का प्रयास कर रही है। इन्होंने अपना क्या किया?

पढ़ें :- बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं, मुख्यमंत्री अब निर्णय लेने लायक नहीं रह गए...नीतीश कुमार पर तेजस्वी ने साधा निशाना

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...