1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. ‘अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तय करेंगे कि कौन मंदिर में जाएगा’, असम के मंदिर में न जाने देने पर राहुल गांधी का बयान

‘अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तय करेंगे कि कौन मंदिर में जाएगा’, असम के मंदिर में न जाने देने पर राहुल गांधी का बयान

Rahul Gandhi Stopped From Entering the Temple: अयोध्या के राम मंदिर में आज भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का भव्य समारोह होने वाला है। इसी बीच असम में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) को मंदिर में जाने से रोका गया है। कांग्रेस नेता असम के वैष्णव विद्वान श्रीमंत शंकरदेव के जन्मस्थान पर पूजा-अर्चना करने के लिए जाने वाले थे, लेकिन उन्हें मंदिर में जाने से रोक दिया गया। इस घटना के बाद राहुल गांधी ने अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ नगांव में धरना शुरू कर दिया। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Rahul Gandhi Stopped From Entering the Temple: अयोध्या के राम मंदिर में आज भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का भव्य समारोह होने वाला है। इसी बीच असम में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) को एक मंदिर में जाने से रोका गया है। कांग्रेस नेता असम के वैष्णव विद्वान श्रीमंत शंकरदेव के जन्मस्थान पर पूजा-अर्चना करने के लिए जाने वाले थे, लेकिन उन्हें मंदिर में जाने से रोक दिया गया। इस घटना के बाद राहुल गांधी ने अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ नगांव में धरना शुरू कर दिया।

पढ़ें :- पीएम मोदी फिर मौका मिला तो ये संविधान बदलेंगे और लोकतंत्र को कमजोर करेंगे : प्रियंका गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) ने सोमवार को आरोप लगाया कि असम में अधिकारी उन्हें मंदिर में जाने से रोक रहे हैं, वो बटाद्रवा सत्र मंदिर में जाना चाहते थे, लेकिन अधिकारी उन्हें प्रवेश करने की अनुमति नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने कोई गुनाह नहीं किया है, फिर हमें मंदिर में जाने से क्यों रोका जा रहा है। हम कोई समस्या पैदा नहीं करना चाहते, हम बस मंदिर में प्रार्थना करना चाहते हैं। इस दौरान राहुल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तय करेंगे कि कौन मंदिर में जाएगा। मंदिर में केवल एक ही व्यक्ति प्रवेश कर सकता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...