HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अब बिजली चोरी करने वालों की खैर नहीं, घोषित होगें ‘माफिया’

अब बिजली चोरी करने वालों की खैर नहीं, घोषित होगें ‘माफिया’

अब बिजली चोरी करने वालों की खैर नहीं होगी। बिजली चोरी या मीटर से छेड़छाड़ करने वालों को माफिया घोषित किया जाएगा। पावर कारपोरेशन की प्रबंधक निदेशक चैत्रा वी ने बिजली चोरों पर शिंकजा कसने के आदेश दिए हैं।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

अब बिजली चोरी करने वालों की खैर नहीं होगी। बिजली चोरी या मीटर से छेड़छाड़ करने वालों को माफिया घोषित किया जाएगा। पावर कारपोरेशन की प्रबंधक निदेशक चैत्रा वी ने बिजली चोरों पर शिंकजा कसने के आदेश दिए हैं। लाईन लॉस को शक प्रतिशत रोकने और लापरवाही करने वाले अफसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

पढ़ें :- महराजगंज में मदरसा की छात्राओं से भरी स्कूली बस पलटी,पांच चोटिल

मीटर से छेड़छाड़ और बिजली चोरी करने वालों की खैर नहीं

शहरी और देहात क्षेत्रों में हो रही बिजली चोरी को रोकने के लिए निर्देश दिए। साथ ही लाइन लॉस के टार्गेट को शत-प्रतिशत पूरा करने को भी कहा। उन्होंने कहा कि कि बिजली चोरी लगातार हो रही है। जिससे उपभोक्ताओं को पूरी बिजली नहीं मिल पा रही है। लगातार बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।

बार बार बिजली चोरी करते पकड़ा जा रहा है उन्हें…

कारपोरेशन एमडी रविवार को रामपुर पहुंची। जहां उन्होंने बिजली अफसरों के साथ बैठक की। इस दौरान बिजली चोरी से लेकर राजस्व की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जो लोग बार बार बिजली चोरी करते पकड़ा जा रहा है उन्हें डिफाल्टर माना जाए। इसके साथ ही मीटर के साथ छेड़छाड़ करने वाले व कराने वालों के खिलाफ माफिया के तहत कार्रवाई की जाए।

पढ़ें :- एसएसजेडी इंटर कॉलेज में बाल सृजनात्मक मेला : स्वामी आनंद नारायण महाराज बोले-मेधावी छात्र ही समाज,धर्म और राष्ट्र की कर सकते हैं सेवा

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...