HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. NPCI ने ऑनलाइन पेमेंट ऐप्स और बैंकों को जारी किया बड़ा निर्देश, 1 जनवरी से इन लोगों की UPI आईडी हो जाएगी बंद

NPCI ने ऑनलाइन पेमेंट ऐप्स और बैंकों को जारी किया बड़ा निर्देश, 1 जनवरी से इन लोगों की UPI आईडी हो जाएगी बंद

UPI ID: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI का परिचालन करने वाले संस्थान ने PhonePe और Google Pay जैसी थर्ड पार्टी ऐप्स और बैंकों को निर्देश दिया है कि वे ऐसी यूपीआई आईडी को बंद करें, जिनमें एक साल से कोई लेनदेन नहीं हुआ है। एनपीसीआई की ओर से इसके लिए ऑनलाइन पेमेंट ऐप्स और बैंकों को 31 दिसंबर तक का समय दिया गया है। साथ ही ये कदम उठाने से पहले यूजर्स को ईमेल या मैसेज के जरिए नोटिफिकेशन भेजने के लिए भी कहा है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

UPI ID: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI का परिचालन करने वाले संस्थान ने PhonePe और Google Pay जैसी थर्ड पार्टी ऐप्स और बैंकों को निर्देश दिया है कि वे ऐसी यूपीआई आईडी को बंद करें, जिनमें एक साल से कोई लेनदेन नहीं हुआ है। एनपीसीआई की ओर से इसके लिए ऑनलाइन पेमेंट ऐप्स और बैंकों को 31 दिसंबर तक का समय दिया गया है। साथ ही ये कदम उठाने से पहले यूजर्स को ईमेल या मैसेज के जरिए नोटिफिकेशन भेजने के लिए भी कहा है।

पढ़ें :- 7000mAh बैटरी वाले Redmi K80 Ultra की लॉन्च डेट आयी सामने! इन खूबियों के साथ होगी एंट्री

एनपीसीआई (NPCI) के इस निर्देश के बाद ऑनलाइन पेमेंट ऐप्स और बैंकों की ओर से उन यूपीआई आईडी को बंद कर दिया जाएगा, जिनसे एक साल से किसी भी तरह का ट्रांजेक्शन से नहीं हुआ है। ऐसे यूजर्स नए साल से इन आईडी से ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएंगे। एनपीसीआई (NPCI) ने गलत ट्रांजेक्शन (Transaction) की कई शिकायतों के बाद यह कदम उठाया है। दरअसल, कई बार लोग अपना मोबाइल नंबर बदलते और उससे जुड़ी यूपीआई आईडी को बंद नहीं करते हैं और जब यह नंबर किसी और को मिलता है तो यूपीआईडी वहां सक्रिय ही रहती है। ऐसे में उस नंबर पर अगर किसी ने पैसे भेजे तो वह उस इंसान को मिलेंगे, जिसके पास अब वह नंबर है। एनपीसीआई के इस कदम से यूपीआई ट्रांजेक्शन के और सुरक्षित होने की उम्मीद है

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...