HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. ODI Rankings : भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की आईसीसी वनडे रैंकिंग में लंबी छलांग, विराट पांचवें नंबर पर

ODI Rankings : भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की आईसीसी वनडे रैंकिंग में लंबी छलांग, विराट पांचवें नंबर पर

भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Indian opener Shubman Gill) बुधवार को जारी आईसीसी वनडे रैंकिंग (ICC ODI Rankings) में 45 पायदान की छलांग लगाई है। इसकेे साथ ही वह 38वें स्थान पर पहुंच गए हैं। 22 वर्षीय युवा खिलाड़ी ने जिम्बाब्वे के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Indian opener Shubman Gill) बुधवार को जारी आईसीसी वनडे रैंकिंग (ICC ODI Rankings) में 45 पायदान की छलांग लगाई है। इसकेे साथ ही वह 38वें स्थान पर पहुंच गए हैं। 22 वर्षीय युवा खिलाड़ी ने जिम्बाब्वे के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने हरारे में आखिरी मैच में अपना पहला शतक बनाया था। गिल ने 97 गेंद की पारी में 130 रन बनाए थे।

पढ़ें :- भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के घर एक बार फिर गूंजी किलकारी,पत्नी रितिका सजदेह ने बेटे को दिया जन्म

रैंकिंग में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Former Indian Captain Virat Kohli) 744 के रेटिंग अंक के साथ अपने पांचवें स्थान पर कायम हैं। कोहली ने जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा नहीं लिया था। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Indian captain Rohit Sharma) को भी जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में आराम दिया गया था। वह छठे स्थान पर काबिज हैं।

हालांकि, अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को एक स्थान का नुकसान हुआ। उन्होंने जिम्बाब्वे में तीन मुकाबलों में तीन मैचों में 154 रन बनाए थे। धवन ने पहले और तीसरे मैच में अर्धशतकीय पारी खेली थी। वह 12वें स्थान पर खिसक गए। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम शीर्ष पर कायम हैं। उनके 891 रेटिंग अंक हैं। बाबर के बाद दूसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के रसी वान डर डुसेन हैं। उनके 789 रेटिंग अंक हैं। गेंदबाजी में न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट शीर्ष पर हैं। भारत के जसप्रीत बुमराह चौथे स्थान पर हैं। ऑलराउंडर की सूची में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन पहले पायदान पर हैं। शीर्ष दस में कोई भारतीय नहीं है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...