HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. ODI World Cup 2023: वनडे विश्व कप में भारत की लगातार दूसरी जीत, अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया

ODI World Cup 2023: वनडे विश्व कप में भारत की लगातार दूसरी जीत, अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया

: वनडे विश्व कप 2023 में भारत का विजयी आगाज जारी है। भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे विश्व कप में खेला गया अपना दूसरा मैच भी जीत लिया है। भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने तूफानी पारी खेली।

By शिव मौर्या 
Updated Date

ODI World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 में भारत का विजयी आगाज जारी है। भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे विश्व कप में खेला गया अपना दूसरा मैच भी जीत लिया है। भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने वनडे विश्व कप का अपना पहला शतक भी अफगानिस्तान के खिलाफ जड़ा।

पढ़ें :- अनुष्का के फैंस को लगा विराट कोहली से हो रहा है तलाक, फैंस ने कहा इस तरह पोस्ट न करें जिससे गलतफहमी हो

इसके साथ ही ईशान किशन ने भी 47 रनों की शानदार पारी खेली। ईशान किशन के बाद रोहित शर्मा के रूप में दूसरा झटका लगा। उन्होंने रोहित शर्मा 84 गेंदों में 131 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में उन्होंने 16 चौके और पांच छक्के लगाए। वहीं, इसके बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने पारी को संभाला और टीम को जीत दिलाई। भारत ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराकर वनडे विश्व कप में अपना दूसरा मैच जीता है।

बता दें कि, अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 272 रन बनाए। ऐसे में भारतीय टीम को जीत के लिए 273 रन की जरूरत थी। इस लक्ष्य का भारतीय टीम ने आसानी से हासिल कर लिया और वनडे विश्व कप में अपनी दूसरी जीत हासिल की।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

अफगानिस्तानः रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी।

पढ़ें :- विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट से 48 घंटे पहले किया संन्यास का ऐलान! फैंस में मच गई खलबली

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...