जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर के डोडा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किए। इस दौरान उन्होंने परिवारवाद को लेकर कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी पर जमकर निशाना साधा। वहीं, अब नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने इस पर पलटवार किया है।
Jammu and Kashmir elections: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर के डोडा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किए। इस दौरान उन्होंने परिवारवाद को लेकर कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी पर जमकर निशाना साधा। वहीं, अब नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने इस पर पलटवार किया है।
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि, जब भाजपा को इन परिवारों में से किसी की मदद की जरूरत थी तब हम बर्बादी के ज़िम्मेदार नहीं थे। 6 साल पहले भाजपा का PDP के साथ जम्मू-कश्मीर में रिश्ता था…चुनाव के दौरान उन्हें खराबी नजर आ ही जाती है। अगर भाजपा की संख्या कम पड़ी और PDP ने उन्हें फिर से मदद करने का फैसला किया तो उन्हें PDP में कोई कमी नजर नहीं आएगी।
बता दें कि, पीएम मोदी ने कहा कि, जम्मू कश्मीर का इस बार का विधानसभा चुनाव… तीन खानदानों और जम्मू-कश्मीर के नौजवानों के बीच में है। एक खानदान… कांग्रेस का है… एक खानदान… नेशनल कॉन्फ्रेंस का है… एक खानदान… पीडीपी का है… जम्मू-कश्मीर में इन तीन खानदानों ने मिलकर आप लोगों के साथ जो किया है… वो किसी पाप से कम नहीं है।