दशहरा के अवसर पर आम आदमी पार्टी ने एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक के नेतृत्व में मंगलवार को दिल्ली भर के 3500 स्थानों पर कूड़े के रावण जलाकर भाजपा शासित एमसीडी के खिलाफ प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया।
नई दिल्ली: दशहरा के अवसर पर आम आदमी पार्टी ने एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक के नेतृत्व में मंगलवार को दिल्ली भर के 3500 स्थानों पर कूड़े के रावण जलाकर भाजपा शासित एमसीडी के खिलाफ प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया।
इस दौरान पहले विधायक संझीव झा ने अपनी विधानसभा बुराड़ी स्थित नत्थू कॉलोनी के तिरंगा चौक पर कूड़े का रावण जलाया। इसके बाद विधायक आतिशी ने अपनी विधानसभा कालका जी स्थित आईजी कैंप में कूड़े का रावण जलाया।