केंद्र की मोदी सरकार ने शुक्रवार एक सितंबर को वन नेशन, वन इलेक्शन के लिए एक कमेटी गठित कर दी है। इसके बाद से देश में वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर चर्चा तेज हो गई है। वहीं वन नेश वन इलेक्शन पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। योगी ने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन एक अभिनंदनीय प्रयास है।
लखनऊ। केंद्र की मोदी सरकार ने शुक्रवार एक सितंबर को वन नेशन, वन इलेक्शन के लिए एक कमेटी गठित कर दी है। इसके बाद से देश में वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर चर्चा तेज हो गई है। वहीं वन नेश वन इलेक्शन पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। योगी ने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन एक अभिनंदनीय प्रयास है। हमें ये जानकर प्रसन्नता है कि वन नेशन वन इलेक्शन के लिए जो कमेटी बनी है उसके अध्यक्ष पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को बनाया गया है।
वहीं सीएम योगी ने कहा कि इस अभिनव पहल के लिए मैं यूपी की जनता की ओर से प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। ये आज चुनाव विकास की आवश्यकता है, बार-बार चुनाव कार्यों में बाधा पैदा करती है। चुनाव की प्रक्रिया को कम से कम 1.5 महीने का समय लगता है। इसके लिए आवश्यक है कि लोकसभा विधानसभा और अन्य सभी प्रकार के चुनावों का हम एक साथ आयोजन करें।