प्याज का तेल बालों को गहराई से कंडीशनर करके रूखे बालों को जानदार बनाता है। इस तेल से बालों की जड़े मजबूत होती है साथ ही डैंड्रफ भी दूर होती है। ये तेल बालों को झड़ने से रोकता है।
बालों का झड़ना एक आम समस्या बन गई है। बदलता लाइफस्टाइल और खान-पान बाल झड़ने का सबसे बड़ा कारण है। कुछ लोगों के बाल झड़ने का कारण लंबी बीमारी, सर्जरी, गंभीर संक्रमण, इंफेक्शन और शारीरिक तनाव हो सकता है। हार्मोन के स्तर में बदलाव भी बाल झड़ने का कारण हो सकता है। वैसे तो बालों का झड़ना एक सामान्य प्रक्रिया है। प्रदूषण और हेयर प्रोडक्ट के केमिकल का बालों पर इतना ज्यादा असर पड़ता है कि बाल झड़ने लगते हैं। आप को भी सिर पर बालों के कम होने का डर सता रहा है तो प्याज के तेल से मसाज करें। प्याज बालों की जड़ों को मजबूत करने का काम करती है। प्याज का तेल ना सिर्फ बालों की ग्रोथ बढ़ाएगा, बल्कि बालों को गिरने से भी रोकेगा। आइए जानते हैं कि बालों की ग्रोथ के लिए प्याज का तेल किस तरह फायदेमंद है, और इसे घर में कैसे तैयार करें।
प्याज के तेल के फायदे:
प्याज का तेल बालों को गहराई से कंडीशनर करके रूखे बालों को जानदार बनाता है। इस तेल से बालों की जड़े मजबूत होती है, साथ ही डैंड्रफ भी दूर होती है। ये तेल बालों को झड़ने से रोकता है।
प्याज के तेल की रेसिपी: