HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Onion Price: प्याज के बढ़ते दामों पर सरकार लगाएगी लगाम, ‘टमाटर’ वाले प्लान से जल्द मिलेगी राहत

Onion Price: प्याज के बढ़ते दामों पर सरकार लगाएगी लगाम, ‘टमाटर’ वाले प्लान से जल्द मिलेगी राहत

Onion Price: देश में कुछ महीनों पहले टमाटर के आसमान छूते दामों से हाहाकार मचा हुआ था, जिससे आम आदमी की जेब पर अच्छा खासा असर डाला था। लेकिन मौजूदा समय में टमाटर के दाम कंट्रोल में हैं। लेकिन अब प्याज ने रुलाना शुरू कर दिया है। देश के शहरों में प्याज 90 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। वहीं, आने वाले समय में प्याज के दाम 100 रुपये के पार जा सकते हैं। इस स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार 'टमाटर' के दामों को स्थिर करने वाले फार्मूले को दोबारा इस्तेमाल करेगी। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Onion Price: देश में कुछ महीनों पहले टमाटर के आसमान छूते दामों से हाहाकार मचा हुआ था, जिससे आम आदमी की जेब पर अच्छा खासा असर पड़ा था। लेकिन मौजूदा समय में टमाटर के दाम कंट्रोल में हैं। लेकिन अब प्याज ने रुलाना शुरू कर दिया है। देश के शहरों में प्याज 90 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। वहीं, आने वाले समय में प्याज के दाम (Onion price) 100 रुपये के पार जा सकते हैं। इस स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार ‘टमाटर’ के दामों को स्थिर करने वाले फार्मूले को दोबारा इस्तेमाल करेगी।

पढ़ें :- ‘Her Skill Her Future’ पहल ने विधवा महिलाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन का रास्ता बनाया

जानकारी के मुताबिक, प्याज के दामों को कंट्रोल में करने के लिए केंद्र सरकार उसी प्लान का इस्तेमाल कर सकती है ‘टमाटर’ के बढ़ते दामों को कंट्रोल करने के लिए किया था। दरअसल, सरकार के केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के तहत काम करने वाले डीजीएफटी (DGFT) मध्य प्रदेश और राजस्थान, हरियाणा जैसे राज्यों से प्याज का स्टॉक मंगाया है। जिसे दिल्ली-गाजियाबाद जैसे शहरों में कम कीमत पर बेचा जा रहा है। यहां पर लोगों को महज 25 रुपये प्रति किलो की दर से प्याज उपलब्ध कराया जा रहा है।

बता दें कि दिल्ली के अलावा अब नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी प्याज कीमतों में जबर्दस्त उछाल देखने को मिला है। इन जगहों पर प्याज 70-80 रुपये तक बिक रहा है। यूपी की राजधानी लखनऊ में पहले 20 से 25 रुपया प्रति किलों बिकने वाला प्याज अचानक 65 से 70 रुपया किलो तक पहुंच गया है। ऐसा में जिस तरह से हर रोज प्याज 10 से 20 किलो महंगा हो रहा है। अंदेशा जताया जा रहा है कि जल्द ही प्याज की कीमतें 100 रुपये किलो तक पहुंच सकती है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...