Onion Price Hike: कुछ महीनों पहले टमाटर के आसमान छूते दाम ने रसोई का जायका बिगाड़ रखा था, लेकिन मौजूदा समय में टमाटर के दाम कंट्रोल में हैं। हालांकि, अब टमाटर के बाद प्याज ने आम आदमी की जेब पर असर डालना शुरू कर दिया है। पिछले एक हफ्ते में प्याज के खुदरा कीमत (Retail Price of Onion) करीब 50 फीसदी तक बढ़ी है।
Onion Price Hike: कुछ महीनों पहले टमाटर के आसमान छूते दाम ने रसोई का जायका बिगाड़ रखा था, लेकिन मौजूदा समय में टमाटर के दाम कंट्रोल में हैं। हालांकि, अब टमाटर के बाद प्याज ने आम आदमी की जेब पर असर डालना शुरू कर दिया है। पिछले एक हफ्ते में प्याज के खुदरा कीमत (Retail Price of Onion) करीब 50 फीसदी तक बढ़ी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के खुदरा बाजार में प्याज 50 से 60 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। यही हाल यूपी की राजधानी लखनऊ में भी है। जबकि एक हफ्ते पहले की बात करें तो प्याज 30 से 40 रुपये प्रति किलो में मिल रहा था। ऐसे में प्याज के दाम करीब 50 फीसदी तक बढ़े हैं। त्योहारी सीजन में प्याज के दाम बढ़ने से लोगों की जेब पर काफी असर पड़ने वाला है। दिसंबर में नए फसल के आने से पहले महंगे प्याज से राहत मिलने की संभावना नहीं नजर आ रही है।
कांग्रेस ने साधा निशाना
प्याज के दाम ऐसे वक्त पर बढ़ रहे हैं जब कुछ दिनों बाद 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में विपक्ष इस मुद्दे पर केंद्र की सत्ताधारी पार्टी भाजपा को घेरना शुरू कर दिया है। प्याज के अचानक बढ़ते दामों को लेकर मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने निशाना साधना शुरू कर दिया है। कांग्रेस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तंज़ कसते हुए पूछा, ‘आज प्याज कितने रुपए में खरीदा?’
आज प्याज कितने रुपए में खरीदा? pic.twitter.com/MmMcVPT1wp
पढ़ें :- Lucknow News: लखनऊ में बढ़ी कक्षा 8 तक के स्कूलों की छुट्टियां, जाने अब कब खुलेंगे स्कूल
— Congress (@INCIndia) October 25, 2023