HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. हापुड़ कांड को लेकर अभी भी किया जा रहा न्यायिक कार्य का विरोध उचित नहीं : मुलायम सिंह यादव

हापुड़ कांड को लेकर अभी भी किया जा रहा न्यायिक कार्य का विरोध उचित नहीं : मुलायम सिंह यादव

हापुड़ घटना को लेकर अभी भी चलाया जा रहा न्यायिक कार्य का विरोध औचित्यपूर्ण नहीं है। उक्त विचार जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता मुलायम सिंह यादव व सिविल बार एसोसिएसन के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता जितेंद्र प्रताप सिंह ने संयुक्त स्वर से जिला बार एसोसिएशन द्वारा हापुड़ प्रकरण को लेकर आयोजित बैठक में व्यक्त किये ।

By संतोष सिंह 
Updated Date

कानपुर देहात। हापुड़ घटना को लेकर अभी भी चलाया जा रहा न्यायिक कार्य का विरोध औचित्यपूर्ण नहीं है। उक्त विचार जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता मुलायम सिंह यादव व सिविल बार एसोसिएसन के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता जितेंद्र प्रताप सिंह ने संयुक्त स्वर से जिला बार एसोसिएशन द्वारा हापुड़ प्रकरण को लेकर आयोजित बैठक में व्यक्त किये ।

पढ़ें :- मुलायम के गढ़ मैनपुरी में दहाड़े योगी, कहा-अखिलेश के कृत्यों से नेताजी को हो रहा होगा कष्ट, कैसे उनके सुपुत्र ने पार्टी को कांग्रेस के पास रख दिया गिरवी ?

जितेन्द्र चौहान ने बताया कि उन्होंने हापुड़ बार संघ से उनके आन्दोलन के सम्बंध में मोबाइल पर वार्ता की तो वहां से बताया गया कि हापुड़ में प्रदेशिक अधिवक्ताओं का न तो आयोजन 21 सितम्बर को किया गया न ही अभी इसके आयोजन का कोई प्रस्ताव है। जितेन्द्र चौहान ने बताया कि सम्बंधित पदाधिकारी से आन्दोलन की मांग के बारे में जब उनसे जानकारी की तो उन्होंने इस सम्बंध में स्पष्ट जानकारी होने से इनकार करते हुऐ बार संघ सचिव से बात कराने की बात कही किन्तु इंतजार पर भी न तो कोई फोन आया न सचिव ने फोन उठाया अतः ऐसे में जितेन्द्र चौहान ने अधिवक्ताओं के न्यायिक कार्य के विरोध को मुद्दा विहीन औऱ अनुचित बताया।

जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष मुलायम सिंह ने कहाकि अधिवक्ताओं को न्यायिक कार्य से विरत रहने के निर्णय को ब्रम्हास्त्र की तरह प्रयोग नहीं करना चाहिए। अन्यथा इसका प्रभाव लगातार कम हो रहा है। जब हापुड़ बार संघ ने अपनी मांगे प्रदेश केआम अधिवक्ताओं को नही बतायी और यह नहीं बताया कि अब हम उनके आन्दोलन में क्यों और किस तरह से सहयोग करें तो आंदोलन कर न्यायिक कार्य का विरोध वादकारियों ही नहीं बल्कि अधिवक्ताओं के हितों पर कुठाराघात है।

वरिष्ठ अधिवक्ता मुलायम सिंह ने कहा कि जब बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश ने अपने नेतृत्व में सफल आंदोलन चलाया और उसे एक परिणाम तक पहुंचाया तो उस पर प्रश्नचिन्ह भी उचित नही।मुलायम सिंह ने आगे कहाकि बिना आधार न्यायिक कार्य से विरोध न हो इसके लिए आम अधिवक्ताओं को चिंतन करना आवश्यक है।

बैठक का संचालन कार्यवाहक महामन्त्री घनश्याम सिंह राठौर ने किया। जहां प्रमुख रूप से उपाध्यक्ष रवि प्रकाश ,रमेश चन्द्र सिंह गौर ,कप्तान सिंह, आनन्द स्वरूप शुक्ला, दीपक सिंह, रोहित कुमार ,योगेन्द्र प्रताप सिंह, रंजीत, महेंद्र ,संजीव, प्रदीप कमल ,रवीन्द्र नाथ मिश्रा, जितेन्द्र बाबू रहे सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे ।

पढ़ें :- अब करहल सीट पर फूफा और भतीजा होंगे आमने-सामने, भाजपा ने सपा सांसद धर्मेंद्र यादव के बहनोई अनुजेश यादव को दिया टिकट

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...