HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Pakistan Economic Crisis : पाक में शहबाज ने अब फोड़ा ‘बिजली बम’, 230 रुपए लीटर दूध और 1100 रुपए किलो बिक रहा है चिकन

Pakistan Economic Crisis : पाक में शहबाज ने अब फोड़ा ‘बिजली बम’, 230 रुपए लीटर दूध और 1100 रुपए किलो बिक रहा है चिकन

Pakistan Economic Crisis : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Prime Minister of Pakistan Shahbaz Sharif) आखिरकार अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के सामने झुक गए हैं। आईएमएफ (IMF) के साथ बातचीत में शहबाज सरकार (Shahbaz Government) कोई भी शर्त मानने को तैयार नहीं थी, लेकिन अब टीम के पाकिस्तान (Pakistan) से जाते ही, हर शर्त पर अपनी सहमति दिखाने लगी है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Pakistan Economic Crisis : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Prime Minister of Pakistan Shahbaz Sharif) आखिरकार अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के सामने झुक गए हैं। आईएमएफ (IMF) के साथ बातचीत में शहबाज सरकार (Shahbaz Government) कोई भी शर्त मानने को तैयार नहीं थी, लेकिन अब टीम के पाकिस्तान (Pakistan) से जाते ही, हर शर्त पर अपनी सहमति दिखाने लगी है।

पढ़ें :- IND vs ENG T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का एलान, मोहम्मद शमी की टीम में हुई वापसी

केंद्रीय कैबिनेट ने रविवार को बिजली सब्सिडी खत्म करते हुए कीमतें बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। बिजली समेत कई तरह की सब्सिडी हटाना IMF की शर्तों में शामिल था। वर्चुअल तरीके से बातचीत से पहले पाकिस्तानी कैबिनेट ने आईएमएफ (IMF) को खुश करने के लिए यह फैसला लिया है। इसके अलावा पाकिस्तान (Pakistan)  में दूध 230 रुपए और चिकन 1,100 रुपए में मिल रहा है।

IMF के साथ पाकिस्तान की पॉलिसी (Pakistan’s Policy) लेवल बातचीत सफल हुई थी, लेकिन दोनो पक्षों में स्टाफ लेवल बातचीत पूरी नहीं हो सकी थी। कैबिनेट ने फैसला किया है कि फरवरी-मार्च 2023, मार्च-मई 2023, जून-अगस्त और सितंबर-नवंबर तक बिजली की कीमतों में 7.91 रुपए प्रति यूनिट की बढ़ोतरी होगी। इस प्लान के तहत सरकार अब से 3.21 रुपए प्रति यूनिट, मार्च-मई से 0.69 रुपए और जून से अगस्त 2023 तक इसे फिर 1.64 रुपए यूनिट बढ़ाएगी। सितंबर-नवंबर के बीच सरकार बिजली दरों में एक बार फिर 1.98 रुपए यूनिट की बढ़ोत्तरी करेगी।

पाकिस्तान में दूध की कीमतें आसामान पर

सरकार ने मार्च 2023 से निर्यातकों को दी जाने वाली 65 अरब रुपए की बिजली सब्सिडी (Electricity Subsidy) को भी खत्म करने की मंजूरी दी है। इससे माना जा रहा है कि पाकिस्तानी उद्योगों पर बड़ा दबाव पड़ेगा, लेकिन ऐसा नहीं है कि महंगाई सिर्फ बिजली पर दिख रही है। पाकिस्तान (Pakistan)  में बिजली के साथ अन्य चीजों की कीमतें भी आसमान छू रही हैं। पाकिस्तान (Pakistan)  में दूध की कीमतें 210-230 रुपए को पार कर गई हैं। अगर भारतीय मुद्रा (Indian Currency) में इसे देखा जाए तो यह 65 रुपए लीटर है।

पढ़ें :- चुनाव आयोग को केजरीवाल ने लिखा पत्र, कहा-अपने पते पर फर्जी वोट बनवा रहे बीजेपी नेता, दर्ज हो FIR

चिकन की कीमतें बढ़ीं

दूध के अलावा चिकन (Chicken) की कीमतों में भी बढ़ोत्तरी लगातार देखी जा रही है। पिछले दो दिनों में ही पाकिस्तान (Pakistan)   में चिकन (Chicken)का दाम एक झटके में 30-40 रुपए बढ़ गया है। फरवरी के शुरुआती महीनों की बात करें तो चिकन का रेट 390-440 रिपए प्रति किग्रा था। वहीं, जनवरी में यह 380-420 रुपए के करीब बिक रहा था। लेकिन अब चिकन (Chicken) 700-780 रुपए प्रति किग्रा बिक रहा है। कुछ दिनों पहले ही इसका दाम 620-650 रुपए प्रति किग्रा था। बोनलेस पीस की बात करें तो यह 1000-1100 रुपए प्रतिकिग्रा बिक रहा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...