पाकिस्तान में इन दिनों बाढ़ के कहर से मुकाबला कर रहा है। देश में आए सैलाब की वजह से लोगों की जाने जा रही है। देश के विगड़े हालात के बीच पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि वह अपनी जंग जारी रखेगें।
Pakistan: पाकिस्तान में इन दिनों बाढ़ के कहर से मुकाबला कर रहा है। देश में आए सैलाब की वजह से लोगों की जाने जा रही है। देश के विगड़े हालात के बीच पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि वह अपनी जंग जारी रखेगें। पाक के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को कहा है कि देश में चाहे बाढ़ आए, लू चले या फिर युद्ध ही छिड़ जाए, लेकिन वह अपनी रैलियां जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि वह असल आजादी के लिए यह जंग लड़ रहे हैं।
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने झेलम की जनसभा कहा कि उनकी पार्टी के खिलाफ उनके प्रतिद्वंद्वी सुनियोजित अभियान चला रहे हैं। इमरान खान ने अपने विरोधियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक विशेष मीडिया हाउस के जरिये बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। रिोधियों को जबाव देते हुए पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान कहा कि वह इस आपदा के समय राजनीति नहीं कर रहे बल्किी नगारिकों की आजादी के लिए लड़ रहे है।
पूर्व पीएम ने वर्तमान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल पर भी पीटीआई पर आईएमएफ लोन में बाधा डालने के आरोप लगाने पर भी निशाना साधा उन्होंने कहा कि जब उन्होंने सत्ता छोड़ी थीए उस समय महंगाई दर 16 फीसदी थीए अब ये 45 फीसदी हैं