पाकिस्तान (Pakistan) के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में 14 अप्रैल को दो आतंकी हमले हुए। इस हमले में पाकिस्तान के 8 सैनिकों की मौत हो गई। पाकिस्तानी मीडिया के जरिए ये खबर सामने आई है।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में 14 अप्रैल को दो आतंकी हमले हुए। इस हमले में पाकिस्तान के 8 सैनिकों की मौत हो गई। पाकिस्तानी मीडिया के जरिए ये खबर सामने आई है।
पाकिस्तान सेना की मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के मुताबिक पहला हमला उत्तरी वजीरिस्तान के दाताखेल शहर में हुआ। बताया जा रहा है कि यहां पर आतंकियों ने एक चलती सैन्य वाहन पर घात लगाकर हमला किया।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो आतंकियों ने असॉल्ट गन और रॉकेट से निशाना साधा था। इसके साथ ही दूसरा हमला उत्तरी वजीरिस्तान जिले के ईशाम क्षेत्र में हुआ जहां मियांवाली सिपाही, अस्मतुल्ला खान एक फायर एक्सचेंज में मारे गए।