पाकिस्तान में आसमानी आफत बन कर हो रही मूसलाधार बारिश ने दो दशकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। लाहौर में भारी बारिश ने कहर बरपाया हुआ है।
Pakistan Rain : पाकिस्तान में आसमानी आफत बन कर हो रही मूसलाधार बारिश ने दो दशकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। लाहौर में भारी बारिश ने कहर बरपाया हुआ है। यहां बुधवार को हुई भीषण बारिश ने पिछले 30 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया और महज 10 घंटे के अंदर ही 290mm बारिश हुई। बारिश का पानी कई इलाकों में जान माल का नुकसान कर रही है। जगह-जगह सड़के डूब चुकी है। खबरों के अनुसार, मूसलाधार बारिश के चलते 7 लोगों की मौत हो गई। इनमें एक बच्चा भी शामिल है जिसकी मौत बारिश के जमे पानी में डूबने से हो गई। इसके अलावा 3 लोगों की मौत बिजली के झटके लगने से और दो की मौत घर की छत गिरने से हुई। पाकिस्तान में मौसम विभाग पहले ही तुफानी बारिश की आशंका जता चुका है।
बीते वर्ष में भी पाकिस्तान का एक तिहाई हिस्सा पानी में डूब गया था। इस दौरान 1700 लोगों की मौत हो गई थी जबकि कई लोग बेघर हो गए थे। पाकिस्तान में स्थिति पर नज़र रखने के लिए के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं और बचाव और राहत के लिए इमरजेंसी नंबर जारी किए गए हैं। आपातकालीन स्थिति में मशीनरी और सुरक्षा कर्मियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।