HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Pakistan Saudi Arab: सऊदी अरब ने बदहाल पाकिस्तान मददकी, दिए 3 अरब डॉलर

Pakistan Saudi Arab: सऊदी अरब ने बदहाल पाकिस्तान मददकी, दिए 3 अरब डॉलर

खराब अर्थ व्यवस्था और बदहाली से जूझ रहे पाकिस्तान को सऊदी अरब ने अर्थिक मदद दी है। खबरों के अनुसार सऊदी अरब पाकिस्तान के सेंट्रल बैंक में 3 अरब डॉलर जमा कर रहा है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Pakistan Saudi Arab: खराब अर्थ व्यवस्था और बदहाली से जूझ रहे पाकिस्तान को सऊदी अरब ने अर्थिक मदद दी है। खबरों के अनुसार सऊदी अरब पाकिस्तान के सेंट्रल बैंक में 3 अरब डॉलर जमा कर रहा है। मंगलवार को सऊदी फंड फॉर डेवलपमेंट ने इस बात की घोषणा की।

पढ़ें :- Yemen Al Bayda gas station explosion : यमन के अल बायदा गैस स्टेशन पर विस्फोट में 7 की मौत, 65 घायल

इससे पहले पाकिस्तान को विश्व बैंक (World Bank) से लेकर आईएमएफ (international monetary fund) तक हर जगह निराशा का सामना करना पड़ा है।पाकिस्तान इस समय गहरे आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। ऐसे में सऊदी अरब का पैसा देना उसके लिए बड़ी राहत की बात है।

खबरों के अनुसार,इस मदद की पुष्टि पाकिस्तान के ऊर्जा मंत्री हमद अजहर ने भी की है। उन्होंने कहा, ‘वैश्विक कमोडिटी की कीमतों में उछाल के कारण हमारे व्यापार और विदेशी मुद्रा खातों पर जो दबाव बढ़ रहा है, उसे कम करने में मदद मिलेगी।

इससे पहले सऊदी अरब ने पाकिस्तान को 6 अरब डॉलर की वित्तीय सहायता दी थी।

पढ़ें :- Argentina Wildfire: अर्जेंटीना में जंगली आग ने राष्ट्रीय उद्यान का 3,500 हेक्टेयर क्षेत्र नष्ट कर दिया,हवाई अभियान चलाना मुश्किल
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...