HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पंचायत चुनाव: कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही है वोटिंग, प्रशासन मुस्तैद

पंचायत चुनाव: कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही है वोटिंग, प्रशासन मुस्तैद

उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की शुरूआत हो गयी है। आज पहले चरण के लिए 18 जिलों में वोटिंग हो रही है। मतदाता लाइनों में लगकर मतदान कर रहे हैं। इस बीच सभी अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी के आदेशों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की शुरूआत हो गयी है। आज पहले चरण के लिए 18 जिलों में वोटिंग हो रही है। मतदाता लाइनों में लगकर मतदान कर रहे हैं। इस बीच सभी अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी के आदेशों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है।

पढ़ें :- यूपी के कानपुर में कोहरे का कहर; हाईवे पर 7 ट्रक आपस में टकराए, तीन घायल

देवीपुर ग्राम सभा के प्राथमिक विद्यालय पर प्रत्याशियों द्वारा लगाए गए बूथों को 200 मीटर से आगे लगवाने का कार्य इंस्पेक्टर चिलुआताल जय नारायण शुक्ला चौकी प्रभारी बरगदवा राजकुमार सिंह सहित अन्य के साथ पहुंचकर कर रहे हैं। प्रत्याशियों के बूथों को 200 मीटर से आगे कराते हुए आचार संहिता का पालन कराया जा रहा है। वोटिंग के दौरान कोविड नियमों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है।

रिपोर्ट – रवि जायसवाल, गोरखपुर

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...