HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. शारदीय नवरात्र पर्व पर देवी आराधना के लिए अमेठी में जगह-जगह सजे पण्डाल , राजनेताओं संग अधिकारियों ने लोक कल्याण की मांगी मन्नत

शारदीय नवरात्र पर्व पर देवी आराधना के लिए अमेठी में जगह-जगह सजे पण्डाल , राजनेताओं संग अधिकारियों ने लोक कल्याण की मांगी मन्नत

शारदीय नवरात्र पर्व पर देवी आराधना के लिए जगह जगह पण्डाल सजे। दुर्गा मंदिर पर मातारानी के दर्शन के लिए नवरात्र पर भक्तों की भीड़ भारी पड़ी। सुबह शाम आरती हुई। महाप्रसाद का वितरण कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिले के प्रसिद्ध प्राचीन पौराणिक कालिकन भवानी मंदिर धाम संग्रामपुर मे सबसे अधिक भीड़ की खबर रही।

By संतोष सिंह 
Updated Date

अमेठी। शारदीय नवरात्र पर्व पर देवी आराधना के लिए जगह जगह पण्डाल सजे। दुर्गा मंदिर पर मातारानी के दर्शन के लिए नवरात्र पर भक्तों की भीड़ भारी पड़ी। सुबह शाम आरती हुई। महाप्रसाद का वितरण कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिले के प्रसिद्ध प्राचीन पौराणिक कालिकन भवानी मंदिर धाम संग्रामपुर मे सबसे अधिक भीड़ की खबर रही। दुर्गन भवानी मंदिर धाम सोहसी,अहोरवन भवानी मंदिर धाम,हिंगलाज भवानी मंदिर धाम मुसाफिर खाना पर भी भीड़ का आलम रहा। जिले के तेरह ब्लाकों मे माॅ दुर्गा का भव्य श्रृंगार की मूर्ति सजाई गयी। जिसका विर्सजन पूर्णिमा को जगह जगह नदी मे होगा। कालिकन मे अष्टमी और नवमी तिथि को हवन-पूजन कर श्रद्धालुओ ने माता रानी का व्रत रखा। मिन्नत लोक कल्याण की मांगी।

पढ़ें :- UP News : अमेठी में इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में लगी भीषण आग से 10 लाख से अधिक का सामान जलकर खाक

अधिकारी,राजनेताओं ने भी दुर्गा मंदिर धाम की महाआरती मे शामिल हुए और लोक कल्याण की मन्नत मांगी। आबकी बार धनाढ्य लोगों ने मातारानी की महारानी की महाआरती मे बुकिंग करायी। यह सिलसिलेवार खबर कालिकन मंदिर,दुर्गन भवानी मंदिर,अहोरवन भवानी मंदिर,माता मवई धाम गौरीगंज मे देखने को मिली। जो बहुत बडी बात धर्म और आस्था के लिए देखने को मिली।

कांग्रेस पूर्व मंत्री आशीष शुक्ल,ब्लाक प्रमुख भेटुआ आकर्ष शुक्ल,केन्द्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी,मंत्री मंयकेश्वर शरण सिंह,विधायक राकेश सिंह,जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि,पंडित गायत्री प्रसाद उपाध्याय, निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एव श्रम विकास सहकारी संघ लिमिटेड लखनऊ देव नारायण तिवारी आदि रहे।

प्रशासन के अधिकारी अपर निदेशक अजय कुमार दूबे, गाजियाबाद बिकास प्राधिकरण सचिव चन्द्र प्रकाश तिवारी,एडिशनल कमिश्नर जीएसटी कानपुर मिथिलेश शुक्ल,समीक्षा अधिकारी लखनऊ गौरव,समीक्षा अधिकारी लखनऊ अर्जुन सिंह ,खण्ड विकास अधिकारी रायबरेली संदीप कुमार सिंह आदि मंदिर धाम पर मत्था टेके और महाआरती मे शामिल हुए।

पढ़ें :- Video: अमेठी कांड के आरोपी चन्दन वर्मा को एनकाउंटर में लगी गोली; रोते हुए वीडियो वायरल
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...