Parambir Singh Suspended: महाराष्ट्र की उद्वव सरकार ने गुरुवार को बड़ा फैसला लिया है। उद्वव सरकार (Udvav Sarkar) ने मुंबई पुलिस के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह (Parambir Singh) को सस्पेंड कर दिया है। इससे पहले मुंबई की एक कोर्ट ने उन्हें फरार घोषित करने का आदेश दिया था। वहीं, अब उद्वव सरकार ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है।
Parambir Singh Suspended: महाराष्ट्र की उद्वव सरकार ने गुरुवार को बड़ा फैसला लिया है। उद्वव सरकार (Udvav Sarkar) ने मुंबई पुलिस के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह (Parambir Singh) को सस्पेंड कर दिया है। इससे पहले मुंबई की एक कोर्ट ने उन्हें फरार घोषित करने का आदेश दिया था। वहीं, अब उद्वव सरकार ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है।
Former Mumbai police commissioner and senior IPS officer Param Bir Singh suspended for “irregularities and lapses”: Official
— Press Trust of India (@PTI_News) December 2, 2021
मीडिया रिपोर्ट की माने तो परमबीर सिंह (Parambir Singh) के साथ ही डीएसपी रहे पराग मनेरे को भी निलंबित कर दिया गया है। बता दें कि, इससे पहले महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने कहा था कि परमबीर सिंह के निलंबन की प्रक्रिया जारी है। हम उन्हें सस्पेंड करेंगे। निलंबन आदेश में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी परमबीर सिंह (Parambir Singh) पर ‘अनियमितता व खामियों’ का आरोप लगाया गया है।
गौरतलब है कि, पूर्व कमिश्रर पर अवैध वसूली के मामले में केस दर्ज है। काफी दिनों से परमबीर सिंह (Parambir Singh) लापता थे। बीते दिनों ही वह सामने आए थे। मुंबई पुलिस के आवेदन पर कोर्ट ने 17 नवंबर को उन्हें फरार अपराधी घोषित किया था। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें गिरफ्तारी से राहत प्रदान की है। इसके बाद गुरुवार को मुंबई की एक विशेष कोर्ट ने परमबीर सिंह को फरार घोषित करने का वाला आदेश निरस्त कर दिया।