Parliament Monsoon Session Live : संसद में मानसून सत्र का आज पांचवा दिन भी विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ चुका है। लगातार हंगामे के बाद गुरुवार को संसद में प्रश्नकाल हुआ। इस दौरान मौखिक उत्तरों के लिए सूचीबद्ध 15 में से 13 सवाल लिए गए। हालांकि, सवाल-जवाब के बीच भी विपक्षी सांसदों के महंगाई और जीएसटी जैसे मुद्दों पर हंगामा जारी रहा।
Parliament Monsoon Session Live : संसद में मानसून सत्र का आज पांचवा दिन भी विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ चुका है। लगातार हंगामे के बाद गुरुवार को संसद में प्रश्नकाल हुआ। इस दौरान मौखिक उत्तरों के लिए सूचीबद्ध 15 में से 13 सवाल लिए गए। हालांकि, सवाल-जवाब के बीच भी विपक्षी सांसदों के महंगाई और जीएसटी जैसे मुद्दों पर हंगामा जारी रहा। पांचवे दिन यानी शुक्रवार को भी महंगाई और बढ़ते दामों के खिलाफ विपक्ष संसद में प्रदर्शन कर रहा है।
महंगाई (Dearness) और जीएसटी (GST) के मुद्दों पर कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण शुक्रवार को लोकसभा की कार्यवाही दो बार के स्थगन के बाद सोमवार अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित।
मोदी सरकार ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय सेना में 1.16 लाख से अधिक पद रिक्त हैं जिनमें 7,308 पद अधिकारियों के शामिल हैं। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट (Union Minister of State for Defense Ajay Bhatt) ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना में अधिकारियों के 7,308 पद खाली हैं तो सैन्य नर्सिंग सेवा अधिकारी (Military Nursing Service Officer) के 471 पद रिक्त हैं। इसके अलावा जूनियर कमीशन प्राप्त अधिकारी (Junior Commissioned Officer) एवं अन्य रैंक के 1,08,685 पद रिक्त हैं। भट्ट ने जानकारी दी कि नौसेना (Navy) में अधिकारियों (चिकित्सा और दंत चिकित्सा को छोड़कर) के 1,446 पद रिक्त हैं तथा नौसैनिक के 12,151 पद खाली हैं। मंत्री ने बताया कि वायुसेना (Air Force) में अधिकारियों के 572 और वायुसैनिकों के 5,217 पद रिक्त हैं।