HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Patna Serial Blast Case: पीएम मोदी की रैली में धमाका करने वाले 9 आरोपी दोषी करार

Patna Serial Blast Case: पीएम मोदी की रैली में धमाका करने वाले 9 आरोपी दोषी करार

Patna Serial Blast Case: बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान (Gandhi Maidan) में हुए ब्लास्ट में कोर्ट का फैसला आ गया है। इस मामले में दस में से 9 आरोपियों को दोषी करार दिया गया है। एनआईए की विशेष अदालत (पटना) ने बुधवार को फैसला सुनाया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Patna Serial Blast Case: बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान (Gandhi Maidan) में हुए ब्लास्ट में कोर्ट का फैसला आ गया है। इस मामले में दस में से 9 आरोपियों को दोषी करार दिया गया है। एनआईए की विशेष अदालत (पटना) ने बुधवार को फैसला सुनाया।

पढ़ें :- बिहार में हमारी सरकार बनते ही जातिगत जनगणना कराई जाएगी, हम इसके लिए हैं पूरी तरह से प्रतिबद्ध : जिगनेश मेवानी

वहीं, एक आरोपी को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया है। बता दें कि, आठ वर्ष पहले आज के ही दिन यानी 27 अक्टूबर 2013 में पटना के गांधी मैदान में पीएम मोदी की रैली में सीरियल ब्लास्ट हुए थे। इस सीरियल ब्लास्ट में सात लोगों की जान गयी थी, जबकि 90 लोग घायल हो गए थे।

वहीं, इस धमाके के बाद भी पीएम मोदी (Pm modi) ने रैली को संबोधित किया था। इस सीरियल ब्लास्ट के बाद जांच एजेसिंयों ने इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) के नौ संदिग्धों और स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के एक संदिग्ध को आरोपी बनाया गया था।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...