Patna Serial Blast Case: बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान (Gandhi Maidan) में हुए ब्लास्ट में कोर्ट का फैसला आ गया है। इस मामले में दस में से 9 आरोपियों को दोषी करार दिया गया है। एनआईए की विशेष अदालत (पटना) ने बुधवार को फैसला सुनाया।
Patna Serial Blast Case: बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान (Gandhi Maidan) में हुए ब्लास्ट में कोर्ट का फैसला आ गया है। इस मामले में दस में से 9 आरोपियों को दोषी करार दिया गया है। एनआईए की विशेष अदालत (पटना) ने बुधवार को फैसला सुनाया।
वहीं, एक आरोपी को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया है। बता दें कि, आठ वर्ष पहले आज के ही दिन यानी 27 अक्टूबर 2013 में पटना के गांधी मैदान में पीएम मोदी की रैली में सीरियल ब्लास्ट हुए थे। इस सीरियल ब्लास्ट में सात लोगों की जान गयी थी, जबकि 90 लोग घायल हो गए थे।
वहीं, इस धमाके के बाद भी पीएम मोदी (Pm modi) ने रैली को संबोधित किया था। इस सीरियल ब्लास्ट के बाद जांच एजेसिंयों ने इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) के नौ संदिग्धों और स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के एक संदिग्ध को आरोपी बनाया गया था।