पेगासस जासूसी मामले (Pegasus spy case) पर आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) में सुनवाई होगी। इस मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस एनवी रमना (Chief Justice NV Ramana) और जस्टिस सूर्यकांत (Justice Suryakant) की बेंच करने वाली है। दरअसल, कोर्ट ने 9 याचिकाओं पर 7 सितंबर को इस मामले में सुनवाई करते हुए केंद्र को अपना जवाब दाखिल करने के लिए समय दिया था।
नई दिल्ली: पेगासस जासूसी मामले (Pegasus spy case) पर आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) में सुनवाई होगी। इस मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस एनवी रमना (Chief Justice NV Ramana) और जस्टिस सूर्यकांत (Justice Suryakant) की बेंच करने वाली है। दरअसल, कोर्ट ने 9 याचिकाओं पर 7 सितंबर को इस मामले में सुनवाई करते हुए केंद्र को अपना जवाब दाखिल करने के लिए समय दिया था।
आपको बता दें कि कोर्ट उन याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है उसमें कहा गया है कि पत्रकारों और नेताओं की जासूसी कराना बहुत बड़ा अपराध है, ये हमारी स्वतंत्रता पर प्रहार है। मालूम हो कि ये याचिकाएं पत्रकार एनराम और शशिकुमार, सीपीएम के राज्यसभा सांसद जॉन ब्रिटास (Rajya Sabha MP John Brittas) और वकील एमएल शर्मा की ओर से दायर की गई हैं।
इससे पहले कोर्ट की सुनवाई में हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा है कि स्पाइवेयर पेगासस (spyware pegasus) जैसे सॉफ्टवेयर दूसरे देश के लोग खरीद रहे हैं। हमारे पास कुछ भी छुपाने को नहीं है, जो है सामने हैं लेकिन जिस तरह से याचिकाओं में बातें की गई है, उससे जरूर भारत की सुरक्षा को खतरा हो सकता है।