Pegasus spy case: पेगासस जासूसी मामले (Pegasus spy case) को लेकर देश में हंगामा मचा हुआ है। विपक्ष इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने में जुटी है। इस बीच रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) ने राज्यसभा (Rajya Sabha) में कहा गया है कि इजरायल (Israel) के पेगासस स्पाईवेयर (Pegasus spyware) बनाने वाले NSO ग्रुप के साथ कोई लेन-देन नहीं हुआ है।
Pegasus spy case: पेगासस जासूसी मामले (Pegasus spy case) को लेकर देश में हंगामा मचा हुआ है। विपक्ष इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने में जुटी है। इस बीच रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) ने राज्यसभा (Rajya Sabha) में कहा गया है कि इजरायल (Israel) के पेगासस स्पाईवेयर (Pegasus spyware) बनाने वाले NSO ग्रुप के साथ कोई लेन-देन नहीं हुआ है।
ये जानकारी रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट (Minister of State Ajay Bhatt) ने एक सवाल पर ये लिखित जानकारी दी है। उनसे सवाल किया गया था कि क्या सरकार ने एनएसओ ग्रुप टैक्नॉलोजीस (NSO Group Technologies) के साथ कोई लेन-देन किया था। बता दें कि, पेगासस (Pegasus) के जरिए विपक्ष के नेता, पत्रकार समेत कई लोगों की फोन टेपिंग का आरोप लगा है।
इन आरोपों के बाद विपक्ष ने सरकार को घेरा है। संसद में पेगासस (Pegasus) को लेकर गतिरोध बना हुआ है। 19 जुलाई से मॉनसून सत्र (monsoon season) आरंभ हुआ था लेकिन, अब तक सदन की कार्यवाही बाधित रही है। सत्र का समापन 13 अगस्त को होना है।