HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Pervez Musharraf की हालत नाजुक, परिवार बोला- रिकवरी संभव नहीं, कई अंग हुए फेल

Pervez Musharraf की हालत नाजुक, परिवार बोला- रिकवरी संभव नहीं, कई अंग हुए फेल

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ अस्पताल में जीवन और मृत्यु से जूझ रहे हैं। उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है। परिवार की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि वह वेंटीलेटर पर नहीं हैं। परिवार ने लोगों से गुजारिश की है कि वह मुशर्रफ के लिए दुआ करें। परिवार ने यह भी कहा कि उनकी रिकवरी अब संभव नहीं है। यह मैसेज मुशर्रफ के ट्विटर हैंडल पर जारी किया गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ अस्पताल में जीवन और मृत्यु से जूझ रहे हैं। उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है। परिवार की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि वह वेंटीलेटर पर नहीं हैं। परिवार ने लोगों से गुजारिश की है कि वह मुशर्रफ के लिए दुआ करें। परिवार ने यह भी कहा कि उनकी रिकवरी अब संभव नहीं है। यह मैसेज मुशर्रफ के ट्विटर हैंडल पर जारी किया गया है।

पढ़ें :- देवेंद्र फडणवीस,बोले- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव ‘अजब’ है, 23 नवंबर को रिजल्ट घोषित होने के बाद ही पता चलेगा कौन गुट किसके साथ?

पढ़ें :- यूपी के कानपुर में कोहरे का कहर; हाईवे पर 7 ट्रक आपस में टकराए, तीन घायल

सोशल मीडिया पर फैली थी मौत की अफवाह

इससे पहले शुक्रवार को पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति की मृत्यु की अफवाह फैली थी। तमाम लोगों ने जनरल मुशर्रफ को मृत बताते हुए सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देनी शुरू कर दी थी। इसकी शुरुआत पाकिस्तानी मीडिया के कुछ टि्वटर हैंडल्स से हुई थी। हालांकि बाद में यह ट्वीट्स डिलीट कर दी गईं। इसके बाद परिवार द्वारा जनरल परवेज मुशर्रफ के ट्विटर हैंडल से यह बयान जारी किया गया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...