HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Philippines Ferry Fire: फिलीपींस में नाव में आग का बड़ा हादसा, 31 लोगों की झुलसकर मौत

Philippines Ferry Fire: फिलीपींस में नाव में आग का बड़ा हादसा, 31 लोगों की झुलसकर मौत

फिलीपींस में मिंडानाओ द्वीप पर उस समय बड़ा हादसा हो गया जब लेडी मैरी जॉय 3 नाम की नाव में आग लगने से 31 लोगों की झुलसकर मौत हो गई।  

By अनूप कुमार 
Updated Date

Philippines Ferry Fire: फिलीपींस में मिंडानाओ द्वीप पर उस समय बड़ा हादसा हो गया जब लेडी मैरी जॉय 3 नाम की नाव में आग लगने से 31 लोगों की झुलसकर मौत हो गई।  खबरों के अनुसार मुताबिक, नाव पर करीब 261 लोग सवार थे, जिनमें से 230 लोगों को बचा लिया गया है। स्थानीय अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

पढ़ें :- EU welcomes Gaza ceasefire : यूरोपीय संघ ने गाजा में युद्ध विराम समझौते का स्वागत किया

बुधवार को मिंडानाओ द्वीप पर लेडी मैरी जॉय 3  नाम की नाव ज़ाम्बोआंगा शहर से सुलु प्रांत (Zamboanga City to Sulu Province) में जोलो द्वीप (jolo island) जा रही थी। इसी दौरान नाव में अचानक आग लग गई। घटना के बाद नाव पर सवार कई यात्रियों ने जान बचाने के लिए पानी में छलांग लगा दी।

फिलीपींस कोस्ट गार्ड (philippines coast guard)और मछुआरों सहित बचावकर्मियों (rescue workers)ने 195 यात्रियों और चालक दल के 35 सदस्यों को बचा लिया। बेसिलन के गवर्नर जिम सलीमन (jim slimen) ने बताया कि नाव पर शुरुआती जांच पड़ताल में 18 शव बरामद किया गया। बाद में मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...