1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पितृ पक्ष में लीक से हटकर पहल : मानसिक रूप से दिव्यांग और बेसहारा बच्चियों को कराया भोजन , पितरों को किया याद

पितृ पक्ष में लीक से हटकर पहल : मानसिक रूप से दिव्यांग और बेसहारा बच्चियों को कराया भोजन , पितरों को किया याद

हिंदू धर्म में पितृ पक्ष का विशेष महत्व होता है। हिंदू धर्म में तर्पण, पिंडदान और श्राद्ध को कर्म माना गया है जो कि प्राचीन काल से किया जा रहा है। ऐसी मान्यता है कि जो लोग इस धरती पर नहीं हैं। उनके लिए और पितरों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण, पिंडदान और श्राद्ध कर्म जरूर करना चाहिए।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। हिंदू धर्म में पितृ पक्ष का विशेष महत्व होता है। हिंदू धर्म में तर्पण, पिंडदान और श्राद्ध को कर्म माना गया है जो कि प्राचीन काल से किया जा रहा है। ऐसी मान्यता है कि जो लोग इस धरती पर नहीं हैं। उनके लिए और पितरों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण, पिंडदान और श्राद्ध कर्म जरूर करना चाहिए। इससे उनकी आत्मा को शांति मिलती है तथा उन्हें आशीर्वाद प्रदान करते हैं।

पढ़ें :- कांग्रेस CEC की बैठक में राहुल-प्रियंका की उम्मीदवारी पर फैसला कल!

पितृ पक्ष के दौरान आप प्रत्येक दिन स्नान के तुरंत बाद जल से ही पितरों को तर्पण करने से उनकी आत्माएं जल्द तृप्त होती हैं और आशीर्वाद देती हैं। पितृपक्ष में पितर देवता घर पर किसी भी रूप में आ सकते हैं। इसलिए घर की चौखट पर आए किसी भी पशु या व्यक्ति का अपमान नहीं करना चाहिए।

इसी बीच यूपी पुलिस में उपनिरीक्षक पद कार्यरत जितेन्द्र सिंह ने शनिवार को लीक से हटकर पहल करते हुए वृंदावन कॉलोनी स्थित पॉल मर्सी होम पहुंचकर 25 मानसिक रूप से दिव्यांग और बेसहारा बच्चियों को भोजन कराया । श्री सिंह ने बताया कि पितृपक्ष में इनके बीच पहुंचकर इनकी सेवा कर अपने आपको शौभाग्यशाली महसूस किया।

उपनिरीक्षक पद कार्यरत जितेन्द्र सिंह बताया कि ये वे बच्चियां हैं जो इधर उधर सड़कों पर बेशहरा घूमती रहती है और मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं। उनको पॉल मर्सी होम संस्था अपने यहां सहारा देती है। साथ ही इनका इलाज भी करवाती है और घर का पता जानकारी कर घर पहुंचाती है। यदि घर वाले स्वीकार किये तो अच्छी बात अन्यथा अपने पास रखती है और इनकी सेवा करने का सराहनीय कार्य करती है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...