प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर (Gorakhpur) में खाद कारखाना एवं अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) और रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर का लोकापर्ण किया। इस दौरान पीएम मोदी (Pm Modi) ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि 5 साल पहले मैं यहां एम्स (AIIMS) और खाद कारखाने (fertilizer factory) का शिलान्यास करने आया था। आज इन दोनों का एक साथ लोकार्पण करने का सौभाग्य भी आपने मुझे ही दिया है।
गोरखपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर (Gorakhpur) में खाद कारखाना एवं अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) और रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर का लोकापर्ण किया। इस दौरान पीएम मोदी (Pm Modi) ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि 5 साल पहले मैं यहां एम्स (AIIMS) और खाद कारखाने (fertilizer factory) का शिलान्यास करने आया था। आज इन दोनों का एक साथ लोकार्पण करने का सौभाग्य भी आपने मुझे ही दिया है।
गोरखपुर में खाद कारखाना एवं अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) तथा रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर समेत ₹10,000 करोड़ की परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करते प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी #उन्नत_प्रदेश_उत्तर_प्रदेश https://t.co/USvotm0630
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) December 7, 2021
ICMR के रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर को भी आज अपनी नई बिल्डिंग मिली है। उन्होंने कहा कि, जब डबल इंजन की सरकार होती है, तो डबल तेजी से काम भी होता है। जब नेक नीयत से काम होता है, तो आपदाएं भी अवरोध नहीं बन पातीं। जब गरीब-शोषित-वंचित की चिंता करने वाली सरकार होती है, तो वो परिश्रम भी करती है, परिणाम भी लाकर दिखाती है।
पीएम मोदी (Pm Modi) ने कहा कि, हमने यूरिया का गलत इस्तेमाल रोका, यूरिया की 100% नीम कोटिंग की।हमने करोड़ों किसानों को soil health card दिए ताकि उन्हें पता चल सके उनके खेत को किस तरह की खाद की जरूरत है। हमने यूरिया के उत्पादन को बढ़ाने पर जोर दिया। बंद पड़े fertilizer plants को फिर से खोलने पर ताकत लगाई।