धानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) शनिवार संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की एक दिवसीय यात्रा पर पहुंचे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात की।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) शनिवार संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की एक दिवसीय यात्रा पर पहुंचे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने सहित कई मुद्दों पर चर्चा की है।
Concluding a productive UAE visit. Our nations are working together on so many issues aimed at making our planet better. I thank HH Sheikh Mohamed bin Zayed Al Nahyan for the warm hospitality. @MohamedBinZayed
— Narendra Modi (@narendramodi) July 15, 2023
इस मौके पर पीएम मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने ट्वीट कर कहा, ‘एक उपयोगी यूएई यात्रा का समापन। हमारे देश हमारे ग्रह को बेहतर बनाने के उद्देश्य से कई मुद्दों पर एक साथ काम कर रहे हैं। मैं गर्मजोशी भरे आतिथ्य के लिए महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान को धन्यवाद देता हूं।इस दौरान दोनों नेता के बीच स्थानीय मुद्राओं में व्यापार निपटान शुरू करना, भारत और संयुक्त अरब अमीरात की तेज भुगतान प्रणालियों को जोड़ने और खाड़ी देश में आईआईटी-दिल्ली कैंपस खोलने पर सहमति बनी।
يسعدني دائمًا مقابلة صاحب السمو الشيخ محمد بن زايد آل نهيان. طاقته ورؤيته للتنمية رائعة. ناقشنا النطاق الكامل للعلاقات بين الهند والإمارات العربية المتحدة بما في ذلك سبل تعزيز العلاقات الثقافية والاقتصادية.@MohamedBinZayed pic.twitter.com/Yom2sKv8Sz
— Narendra Modi (@narendramodi) July 15, 2023
इससे पहले पीएम मोदी ने एक और ट्वीट में तस्वीरें साझा कीं, जिसमें संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति पीएम मोदी को फ्रैंडशिप बैंड पहनाते नजर आ रहे हैं। अपने ट्वीट में पीएम ने लिखा, ‘शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मिलकर हमेशा खुशी होती है। उनकी ऊर्जा और विकास की दृष्टि सराहनीय है। हमने सांस्कृतिक और आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने के तरीकों सहित भारत-यूएई संबंधों पर चर्चा की।