पीएम मोदी (PM Modi) ने मंगलवार को विजया राजे सिंधिया की जयंती (Vijayaraje Scindia's birth anniversary) पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। यह बात तो सभी जानते है कि विजया राजे सिंधिया (Vijayaraje Scindia) का नाता ग्वालियर राजघराने से था और वह भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के संस्थापक सदस्यों में से एक थीं।
नई दिल्ली: पीएम मोदी (PM Modi) ने मंगलवार को विजया राजे सिंधिया की जयंती (Vijayaraje Scindia’s birth anniversary) पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। यह बात तो सभी जानते है कि विजया राजे सिंधिया (Vijayaraje Scindia) का नाता ग्वालियर राजघराने से था और वह भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के संस्थापक सदस्यों में से एक थीं।
आपको बता दें, पीएम मोदी (PM Modi) ने ट्वीट किया, ‘‘राजमाता विजया राजे सिंधिया (Vijayaraje Scindia’s birth anniversary) को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। उनका जीवन पूरी तरह से जन सेवा के लिए समर्पित था। वह निडर और दयालु स्वभाव की थीं।
अगर बीजेपी (BJP) एक ऐसी पार्टी के रूप में उभरी है जिस पर जनता को विश्वास है, तो इसकी वजह यह है कि हमारे पास राजमाता जैसे दिग्गज थे, जिन्होंने लोगों के बीच काम किया और पार्टी को मजबूत किया।’’
Tributes to Rajmata Vijaya Raje Scindia Ji on her Jayanti. Hers was a life totally dedicated to Jan Seva. She was bold and kind. If the BJP has emerged as a Party the people trust, it is because we had stalwarts like Rajmata Ji who worked among people and strengthened the Party. pic.twitter.com/ZpgmFKD4OU
— Narendra Modi (@narendramodi) October 12, 2021
पढ़ें :- 555वें प्रकाश पर्व पर श्री ननकाना साहिब जा रहे हिंदू श्रद्धालु की हत्या, लूटे साढ़े चार लाख रुपए
विजया राजे सिंधिया का जन्म 1919 में हुआ था और वह जनसंघ और फिर बीजेपी में बहुत सक्रिय रहीं। उनकी बेटियां वसुंधरा राजे (Daughters Vasundhara Raje) और यशोधरा राजे पार्टी की वरिष्ठ नेता हैं, जबकि पोते ज्योतिरादित्य सिंधिया मोदी (Jyotiraditya Scindia Modi) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री (cabinet minister in central government) हैं।