HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. PM मोदी ने देश के बड़े-बड़े PSUs का निजीकरण कर दिया…मध्य प्रदेश में बोले राहुल गांधी

PM मोदी ने देश के बड़े-बड़े PSUs का निजीकरण कर दिया…मध्य प्रदेश में बोले राहुल गांधी

पीएम मोदी पर निशाना सााधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, PM मोदी ने देश के बड़े-बड़े PSUs का निजीकरण कर दिया। PSUs में आदिवासी, दलित और OBC थे, जिन्हें बाहर निकालकर, पूरी संपत्ति कुछ चुनिंदा लोगों के हाथ में सौंप दी गई। आप सरकार को GST देते हैं, सरकार उस पैसे को पब्लिक सेक्टर बैंक में डालती है, फिर वो बैंक अडानी को करोड़ों रुपए का कर्ज दे देते हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

MP Election 2023: कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार को मध्य प्रदेश के अशोक नगर पहुंचे, जहां उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि, मैंने 4000 किमी. की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की। इस यात्रा के दौरान मैं मध्य प्रदेश से भी गुजरा और इस देश को बहुत करीब से देखा। इस दौरान मैंने हजारों युवाओं से बातचीत की। कोई डॉक्टर बनना चाहता था, कोई इंजीनियर तो कोई वकील। लेकिन आखिर में सवाल वही था कि पढ़ाई के बाद भी अधिकतर बेरोजगार थे।

पढ़ें :- कल्याण सिंह कैंसर संस्थान में निदेशक की नियुक्ति को लेकर हुआ बड़ा खेल, चहेते की तैनाती के लिए सभी नियमों को किया दरकिनार

इस दौरान उन्होंने मीडिया पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, जब आप मीडिया में देखेंगे तो आपको देश में सिर्फ नफरत नजर आएगी। लेकिन जब मैं ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर निकला तो मुझे नफरत नहीं, सिर्फ मोहब्बत मिली। इसलिए मैंने कहा- ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं।

पीएम मोदी पर निशाना सााधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, PM मोदी ने देश के बड़े-बड़े PSUs का निजीकरण कर दिया। PSUs में आदिवासी, दलित और OBC थे, जिन्हें बाहर निकालकर, पूरी संपत्ति कुछ चुनिंदा लोगों के हाथ में सौंप दी गई। आप सरकार को GST देते हैं, सरकार उस पैसे को पब्लिक सेक्टर बैंक में डालती है, फिर वो बैंक अडानी को करोड़ों रुपए का कर्ज दे देते हैं।

उन्होंने कहा कि, कांग्रेस पार्टी मध्य प्रदेश में जीतने जा रही है। पिछली बार भी मैंने आपसे वादा किया था कि किसानों का कर्ज माफ होगा और पहली कैबिनेट मीटिंग में कर्ज माफ हुआ।… क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता, जो कहता हूं, कर डालता हूं। इसी तरह मैंने मन बना लिया है- मध्य प्रदेश और हिंदुस्तान में जाति जनगणना होकर रहेगी।

 

पढ़ें :- मोदी सरकार के संविधान-विरोधी राज में दलित, आदिवासी, पिछड़े व अल्पसंख्यक वर्ग के ख़िलाफ़ लगातार हो रहा अत्याचार : खरगे

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...