नई दिल्ली। देशभर में आज से कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, टीकाकरण अभियान के पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 50 साल से ज्यादा उम्र के उन लोगों को वैक्सीन दी जाएगी, जो गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं।
पहले चरण में सरकार का लक्ष्य ऐसे 30 करोड़ लोगों को वैक्सीन देने का है, जिनमें से 3 करोड़ कोरोना वॉरियर्स को फ्री वैक्सीन दी जाएगी। पढ़िए कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान का लाइव अपडेट।
An epoch-making moment for India!
Launch of world's #LargestVaccineDrive by Hon'ble PM Sh @narendramodi Ji across 3006 vaccine centres in India takes us closer to ending this #pandemic
Salute the exemplary leadership of our beloved PM enabling our effective tackling of #COVID19 pic.twitter.com/FBzY9ntdQL
पढ़ें :- अब BSNL, Jio, Airtel और Vi यूजर्स को हर सप्ताह सुनने को मिलेगी नई कॉलर ट्यून,DoT ने दिया ये आदेश
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) January 16, 2021
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दिखाई भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की डोज, आज से देशभर में शुरू हो गया है कोरोना वायरस का टीकाकरण अभियान। आज मैं बहुत खुश और संतुष्ट हूं, हम पिछले एक साल से पीएम मोदी के नेतृत्व में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ रहे हैं, यह वैक्सीन कोरोना की लड़ाई में ‘संजीवनी’ का काम करेगी- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन।
दिल्ली के एम्स में सफाई कर्मचारी को दी गई कोरोना वायरस की पहली वैक्सीन, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन रहे मौजूद रहे।