1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कल आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी, तैयारियां हुईं पूरी

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कल आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी, तैयारियां हुईं पूरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  (Pm Modi) कल नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) की आधारशिला रखेंगे। जानकारी के मुताबिक, गुरुवार दोपहर एक बजे पीएम मोदी (Pm Modi) गौतम बुद्धनगर जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) का शिलान्यास करेंगे। इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। बता दें कि, सीएम योगी (Cm yogi) बुधवार को तैयारियों का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  (Pm Modi) कल नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) की आधारशिला रखेंगे। जानकारी के मुताबिक, गुरुवार दोपहर एक बजे पीएम मोदी (Pm Modi) गौतम बुद्धनगर जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) का शिलान्यास करेंगे। इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। बता दें कि, सीएम योगी (Cm yogi) बुधवार को तैयारियों का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे।

पढ़ें :- कांग्रेस CEC की बैठक में राहुल-प्रियंका की उम्मीदवारी पर फैसला कल!

इस दौरान उन्होंने कई दिशा निर्देश दिए थे। सीएम योगी (Cm yogi) ने कहा कि, विगत 30-35 वर्षों से यहां एयरपोर्ट की मांग हो रही थी, लेकिन राजनैतिक कारणों से यह मांग वास्तविकता के धरातल पर नहीं उतर सकी। उन्होंने कहा कि, हम पीएम मोदी (Pm Modi) जी के आभारी हैं, जिनके मार्गदर्शन में वर्ष 2017 में सरकार गठन के तत्काल बाद यूपी सरकार ने यह निर्णय लिया कि हम लोग उत्तर प्रदेश के जेवर क्षेत्र में एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट का निर्माण करेंगे।

सीएम (Cm yogi) ने कहा कि, यह एयरपोर्ट प्रदेश का पांचवां अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट होगा व देश का पहला प्रदूषणमुक्त एयरपोर्ट होगा। भारत ही नहीं, बल्कि एशिया का सबसे बड़ा यह एयरपोर्ट विकास के साथ-साथ रोजगार की तमाम संभावनाओं के द्वार खोलेगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...