HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. चंडीगढ़ पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रकाश सिंह बादल को दी श्रद्धांजलि, अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में जुटे लोग

चंडीगढ़ पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रकाश सिंह बादल को दी श्रद्धांजलि, अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में जुटे लोग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को चंडीगढ़ पहुंचे और पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल को श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंडीगढ़ एयरपोर्ट से सीधे सेक्टर-28 स्थित शिरोमणि अकाली दल के कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने अंतिम दर्शन किया और पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित किया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Parkash Singh Badal passed away: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को चंडीगढ़ पहुंचे और पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल को श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंडीगढ़ एयरपोर्ट से सीधे सेक्टर-28 स्थित शिरोमणि अकाली दल के कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने अंतिम दर्शन किया और पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित किया। पीएम मोदी जब प्रकाश सिंह बादल को श्रद्धांजलि देने पहुंचे तो उस दौरान उनके साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर सिंह खट्टर और अन्य बड़े नेता मौजूद थे।

पढ़ें :- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती आज, राष्ट्रपति मुर्मू व पीएम मोदी समेत दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

पंजाब के पांच बार मुख्यमंत्री रहे बादल का मंगलवार (25 अप्रैल) को मोहाली के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था। वह 95 वर्ष के थे। बता दें कि, मंगलवार रात प्रकाश सिंह बादल के निधन की खबर आने पर प्रधानमंत्री ने दुख जताया था।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि, ‘प्रकाश सिंह बादल जी के निधन से गहरा दुख हुआ। वह भारतीय राजनीति में एक विशाल हस्ती थे, और एक उल्लेखनीय राजनेता थे जिन्होंने हमारे देश में बहुत योगदान दिया। उन्होंने पंजाब की प्रगति के लिए अथक परिश्रम किया और कठिन समय में राज्य का नेतृत्व किया।’

 

 

पढ़ें :- कांग्रेस बाबा साहेब से ग़लत बर्ताव करती थी तो क्या आप भी करोगे...देश के प्रधानमंत्री का ये कैसा स्पष्टीकरण: केजरीवाल

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...