HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. 10 हजार के इनामी पशु तस्कर को पुलिस ने दबोचा,खजनी पुलिस को मिली सफलता

10 हजार के इनामी पशु तस्कर को पुलिस ने दबोचा,खजनी पुलिस को मिली सफलता

10 हजार के इनामी पशु तस्कर को पुलिस ने दबोचा,खजनी पुलिस को मिली सफलता

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो गोरखपुर :: खजनी थाना क्षेत्र के 10 हजार के इनामिया पशु तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया के निर्देश पर छठ पूजा के दौरान क्षेत्र में शांति सुरक्षा व्यवस्था के लिए गस्त पर निकले खजनी थाने के दारोगा शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के बोंगा गांव से 10 हजार के इनामी पशु तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।

पढ़ें :- यूपी स्वास्थ्य विभाग में ब्रजेश और मुकेश की जोड़ी ही तय करती है कौन होगा CMO? बजट के अनुसार मिलता है जिला

मिली जानकारी के अनुसार खजनी थाने में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 351/2023 की धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम और धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम में वांक्षित थाना क्षेत्र के भीटी खोरिया गांव के निवासी मोनू पाण्डेय उर्फ बृजभूषण पाण्डेय पुत्र उमेश पाण्डेय उम्र 30 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर बोंगा गांव से गिरफ्तार कर थाने पर ले आने के बाद विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तार करने वाली टीम में कांस्टेबल प्रेमचन्द वर्मा,रामेन्द वर्मा अनुज यादव,राहुल यादव शामिल रहे। बता दें कि पुलिस लंबे समय से 10 हजार के इनामी पशु तस्कर की तलाश में थी,और आखिरकार रविवार को उसे सफलता प्राप्त हुई। थानाध्यक्ष के द्वारा मामले की जानकारी दी गई।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...