इस बैठक में CM ने कई निर्देश दिये। दरअसल, मुख्यमंत्री ने भारी बारिश को लेकर आगाह किया है। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने मौसम विभाग का हवाला देते हुए कहा कि, तेज बारिश के साथ-साथ प्रदेश के तटीय इलाकों में मिचौंग तूफान की भी आशंका है।
नई दिल्ली। तमिलनाडु में भारी बारिश की चेतावनी के बीच CM एमके स्टालिन ने 12 जिला प्रशासन प्रमुखों के साथ समीक्षा बैठक की। इस बैठक में CM ने कई निर्देश दिये। दरअसल, मुख्यमंत्री ने भारी बारिश को लेकर आगाह किया है। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने मौसम विभाग का हवाला देते हुए कहा कि, तेज बारिश के साथ-साथ प्रदेश के तटीय इलाकों में मिचौंग तूफान की भी आशंका है।
मीडिया रिपोर्ट कि माने तो विशापट्टनम चक्रवात चेतावनी केंद्र की एमडी सुनंदा ने बताया कि निचले तेजी के साथ यह उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है। मिचौंग तूफान उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ेगा और उत्तरी तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के समुद्री किनारों तक पहुंच जएगा।
इसके बाद तीन दिसंबर से उत्तरी तमिलनाडु और दक्षिणी आंध्र तट पर हवाओं और बारिश में इजाफा होगा। तूफान के आगे बढ़ने के बाद तेज बारिश की आशंका है। वहीं, तमिलनाडु के समुदी किनारों में हल्की से मध्यम बारिश होगी तो वहीं प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में भारी से बहुत अधिक भारी बारिश होने की आशंका है। मिचौंग तूफान को लेकर समुंद्र किनारे रहने वाले और मछुआरों को आगाह किया है।