पीएम मोदी (PM MODI) आज प्रयागराज का दौरा करेंगे साथ ही यहां महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम (women empowerment program) में हिस्सा लेंगे। खबरों के मुताबिक, इस दौरान पीएम महिलाओं से जुड़ी नौ योजनाओं का लाभ लाखों महिलाओं को देंगे। आपको बता दें, इस योजना का लाभ लेने के लिए राज्य सरकार ने लाखों महिलाओं को न्योता दिया है जोकि इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। पीएम का ये कार्यक्रम परेड मैदान (parade ground) में होगा।
प्रयागराज: पीएम मोदी (PM MODI) आज प्रयागराज का दौरा करेंगे साथ ही यहां महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम (women empowerment program) में हिस्सा लेंगे। खबरों के मुताबिक, इस दौरान पीएम महिलाओं से जुड़ी नौ योजनाओं का लाभ लाखों महिलाओं को देंगे।
आपको बता दें, इस योजना का लाभ लेने के लिए राज्य सरकार ने लाखों महिलाओं को न्योता दिया है जोकि इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। पीएम का ये कार्यक्रम परेड मैदान (parade ground) में होगा।
यहां 85 स्क्वॉयर मीटर का पंडाल तैयार (85 square meter pandal ready) किया गया है, जिसमे 3.5 लाख महिलाओं के बैठने की व्यवस्था है। मैदान में बने स्टेज को एसपीजी के हवाले कर दिया गया है जोकि प्रधानमंत्री की सुरक्षा से जुड़े प्रोटोकाल को देखती है।
In the afternoon tomorrow, 21st December, I would be taking part in an interesting programme in Prayagraj which focuses on women empowerment, particularly financial empowerment, skill development and more. https://t.co/nyLMzpztrZ
— Narendra Modi (@narendramodi) December 20, 2021
पढ़ें :- 555वें प्रकाश पर्व पर श्री ननकाना साहिब जा रहे हिंदू श्रद्धालु की हत्या, लूटे साढ़े चार लाख रुपए
कार्यक्रम में ग्रुप सखी, बैंक सखी, कम्युनिटी शौचालय चलाने वाली महिलाएं, बीसी सखी, कृषि पालन सखी, बिजली सखी, राशन सखी, कन्या सुमंगल स्कीम और स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं हिस्सा लेंगी। पीएम मोदी तकरीबन दो घंटे तक प्रयागराज में रुकेंगे। पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारी काफी जोरो-शोरो से पिछले कुछ दिनों से चल रही थी। खुद उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने सोमवार को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया था।
प्रधानमंत्री महिलाओं से जुड़ी तमाम स्कीम का उद्घाटन करेंगे और सीधे महिलाओं के खाते में इन स्कीम का पैसा पहुंचेगा। इन स्कीम के जरिए महिलाओं के खाते में 1000 करोड़ रुपए पहुंचेंगे। जिसमे एसजीएच से जुड़े एक लाख खाते हैं। साथ ही 202 राशन यूनिट का भी उद्घाटन किया जाएगा, जिसका उद्देश्य मुख्यमंत्री कन्या सुमंगल योजना का लाभ 101000 महिलाओं तक पहुंचाना है।