बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preeti Zinta) भले ही शादी करके विदेश बस चुकी हो, लेकिन देश की संस्कृति, मंदिरों में पूजा अर्चना.. करना वह आज तक नहीं भूली हैं। हाल ही में एक्ट्रेस गुवाहाटी के प्रसिद्ध कामाख्या देवी मंदिर (Famous Kamakhya Devi Temple) पहुंची, इसका एक वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram Account) पर शेयर किया है।
Preeti Zinta Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preeti Zinta) भले ही शादी करके विदेश बस चुकी हो, लेकिन देश की संस्कृति, मंदिरों में पूजा अर्चना.. करना वह आज तक नहीं भूली हैं। हाल ही में एक्ट्रेस गुवाहाटी के प्रसिद्ध कामाख्या देवी मंदिर (Famous Kamakhya Devi Temple) पहुंची, इसका एक वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram Account) पर शेयर किया है।
आपको बता दें, इस वीडियो में प्रीति जिंटा (Preeti Zinta) पिंक सूट के साथ सिर पर दुपट्टा लिए दिखाई दे रहीं है. वीडियो में प्रीति के अलावा मंदिर के अंदर की खूबसूरत झलक, आस-पास की दुकानें और एक तालाब नजर आ रहा है। वहीं मंदिर के एक पुजारी ने एक्ट्रेस को कामाख्या मंदिर की मूर्ति भी तोहफे में दे दी है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Casting Couch: कास्टिंग काउच को लेकर बोले इम्तियाज अली, कहा- कॉम्प्रोमाइज कर लेगी उसे...
इस वीडियो को साझा कर प्रीति जिंटा ने कैप्शन में लिखा, ‘गुवाहाटी जाने की एक वजह प्रसिद्ध कामाख्या देवी मंदिर जाना था। भले ही हमारी उड़ान में कई घंटों की देरी हुई और मैं पूरी रात जागती रही,लेकिन जब मैंने मंदिर में एंट्री की तो यह सब वर्थी लगा। जब मैं वहां गई तो मुझे बहुत पावरफुल वाइब्रेशन और शांति महसूस हुई।’