कोरोना की चपेट में आकर जान गंवाने वालों को मुआवजा की मांग को लेकर कांग्रेस नेता लगातार मोदी सरकार को घेर रहे हैं। राहुल गांधी के बाद प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने मोदी सरकार (Modi government) पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि करोड़ों भारतीयों की पीड़ा और संवेदना को संवेदनहीनता के बूटों तले मत कुचलिए।
लखनऊ। कोरोना की चपेट में आकर जान गंवाने वालों को मुआवजा की मांग को लेकर कांग्रेस नेता लगातार मोदी सरकार को घेर रहे हैं। राहुल गांधी के बाद प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने मोदी सरकार (Modi government) पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि करोड़ों भारतीयों की पीड़ा और संवेदना को संवेदनहीनता के बूटों तले मत कुचलिए।
दरअसल, बीते कई दिनों से लगातार राहुल गांधी कोरोना से मृत लोगों के सही आंकड़े और उनके परिवार को चार लाख की आर्थिक मदद देने की मांग उठा रहे हैं। इसके जरिए वो मोदी सरकार को घेरने की कोशिश में भी जुटे हुए हैं। वहीं, अब प्रियंका गांधी ने कांग्रेस नेता को ट्वीट कर सरकार को घेरा है।
भाजपा सरकार ने अब तक न तो कोरोना से हुई मौतों के सही आंकड़े जारी किए हैं और न ही मृतकों के परिजनों को किसी तरह का मुआवजा दिया है।@narendramodi जी करोड़ों भारतीयों की पीड़ा और संवेदना को संवेदनहीनता के बूटों तले कुचलिए मत।
मृतकों के परिजनों को मुआवजा दीजिए#SpeakUpForCovidNyay— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) December 4, 2021
शनिवार को प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘भाजपा सरकार ने अब तक न तो कोरोना से हुई मौतों के सही आंकड़े जारी किए हैं और न ही मृतकों के परिजनों को किसी तरह का मुआवजा दिया है। नरेंद्र मोदी जी करोड़ों भारतीयों की पीड़ा और संवेदना को संवेदनहीनता के बूटों तले कुचलिए मत। मृतकों के परिजनों को मुआवजा दीजिए’।