छठ पूजा (Chhath Puja) पर रोक के विरोध में सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के घर के बाहर सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) के नेतृत्व में BJP कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान बीजपी सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) चोटिल हो गए।
नई दिल्ली। छठ पूजा (Chhath Puja) पर रोक के विरोध में सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के घर के बाहर सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) के नेतृत्व में BJP कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान बीजपी सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) चोटिल हो गए।
बताया जा रहा है कि मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) वाटर कैनन चलने के दौरान बैरीकेडिंग से गिरने से घायल हो गए हैं, जिसके कारण उन्हें उपचार के लिए सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung Hospital) में भर्ती कराया गया है। बता दें कि, BJP नेताओं और कार्यकर्ताओं ने छठ पूजा (Chhath Puja) पर रोक के विरोध में मंगलवार सीएम केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के घर का घेराव किया।
इस दौरान BJP कार्यकर्ताओं ने वहां पर जमकर प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) चोटिल हुए हैंं। बताया जा रहा है कि उनके पैर और कान में चोट लगी है। बता दें कि, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने कोरोना के चलते 30 सितंबर को अपने आदेश में नदी किनारे और सार्वजनकि स्थानों पर छठ मनाने पर रोक लगा दी थी।