नौतनवा नगर पालिका में चला जनसुनवाई कार्यक्रम,नगर के सात मामलों का निस्तारण
पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: नौतनवा नगर पालिका कार्यालय में चेयरमैन नौतनवा द्वारा नगर के समस्याओं के निस्तारण के लिए आज जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जनसुनवाई कार्यक्रम में करीब आधा दर्जन मामले आए जिसका उन्होंने तत्काल प्रभाव से निस्तारित करवाया।
बता दे कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे नगर पालिका परिषद में जन सुनवाई कार्यक्रम प्रत्येक सोमवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलना है। इस जनसुनवाई कार्यक्रम में नगर के लोग सीधे नगर पालिका कार्यालय पहुंचकर अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी से मिलकर अपनी समस्याओं को अवगत कराएंगे और उसका तत्काल प्रभाव से समाधान कराएंगे।
इसी क्रम में आज नगर पालिका परिषद् नौतनवां में चेयरमैन बृजेश मणि त्रिपाठी द्वारा आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में
नगर से सात मामलो आये जिसमें जल निकासी, पानी की समस्या, मृत्यु और जन्म प्रमाण पत्र आदि समस्याओं का तत्काल निस्तारण कराया गया। जबकि एक व्यक्ति ने नगर में घूम रहे सूअर की भी शिकायत की जिस पर चेयरमैन नौतनवा ने तत्काल प्रभाव से संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराने का निर्देश निर्गत किए ह्रै।
इस जनसुनवाई कार्यक्रम में सभासद जय प्रकाश मद्देशिया,अनिल जायसवाल, संजय मौर्या,अमित यादव,राहुल दूबे, अशोक रौनियार सहित नगर के तमाम गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.
महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट